Header Ads

नामांकन के दौरान सामने आया आचार संहिता उल्लंघन का मामला अनिल कुमार के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी ..

बताया कि इस तरह की सूचना मिली है. मामले में वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के पश्चात अगर इस तरह की बात सामने आती है तो प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.

- बोले प्रत्याशी नीतीश कुमार ने पुलिस के साथ मिलकर की बर्बरता
- स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर अश्विनी चौबे को कोसा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामलों में जनतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बक्सर लोकसभा प्रत्याशी अनिल कुमार मामला दर्ज कराए जाने की तैयारी है. दरअसल, गुरुवार को करने पहुंचे अनिल कुमार के समर्थकों द्वारा समाहरणालय गेट के समक्ष सुरक्षाकर्मियों के साथ हो-हल्ला करने को लेकर भी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कराए जाने की तैयारी की जा रही है. वहीं नगर थाना क्षेत्र में बगैर अनुमति के डीजे बजाए जाने की बात भी कही जा रही है. इस संदर्भ में आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली है. मामले में वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के पश्चात अगर इस तरह की बात सामने आती है तो प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसके पूर्व पर्चा भरने के बाद अनिल कुमार ने किला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि वे बक्‍सर में एम्‍स की स्‍थापना करवा कर ही दम लेंगे, इसलिए बक्‍सर की जनता उन्‍हें चुनाव चिन्‍ह सिलाई मशीन छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनावें.

अनिल कुमार ने कहा कि ये बक्‍सर का दुर्भाग्‍य है कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री यहां के सांसद हैं, फिर भी बक्‍सर में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की बदहाली है. इलाज के लिए बनारस और पटना जाना होता है. खुद पूरे परिवार के साथ मिलकर बक्‍सर में भ्रष्‍टाचार करने में लगे हैं. इसलिए हमें सौंगध लेते हैं कि अगर आप ने हमें बक्‍सर के प्रतिनिधित्‍व का अवसर दिया, तो हम उस भागलपुर से एम्‍स को बक्‍सर लाने का काम करेंगे. वरना हम सांसद पद से इस्‍तीफा देना पसंद करेंगे. मेरा एजेंडा बक्‍सर का विकास होगा और हम उसी एजेंडे पर काम करेंगे.

अनिल कुमार ने आरएसएस और भाजपा की राम भक्ति पर भी सवाल खड़े किये और कहा कि बक्‍सर भगवान राम की ज्ञान स्‍थली रही है, जो आज वनस्‍थली में बदल गई. इसलिए भगवान राम के नाम की कमाई खाने वाली आरएसएस और भाजपा को बताना चाहिए कि आखिर क्‍यों भगवान राम की ज्ञानस्‍थली में आज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मोहताज है. क्‍या यहां ज्ञान की बयार बहेगी. उन्‍होंने कहा कि बक्‍सर में रोजगार, एक समान शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य मेरी प्राथमिकता होगी.

उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और बक्‍सर में पुलिस प्रशासन के रवैये पर सवाल खड़े किये और कहा कि गरीब, दलित और कमजोर पर लाठी से राज करने वाले नीतीश सरकार का जाना तय है. इन्‍होंने अत्‍याचारी पुलिस के साथ मिलकर शोषित, वचिंत, गरीब को सताने का काम किया है. हर बार बक्‍सर में पुलिस की बर्बरता नजर आयी है. ऐसे में अब बक्‍सर की जनता अत्‍याचार बर्दाश्‍त नहीं करेगी और चुनाव में ऐसे लोगों को हराने का काम करेगी.













No comments