Header Ads

जेल गोली कांड का हुआ उद्भेदन, हथियार के साथ एक गिरफ्तार ..

पकड़े गए युवक ने स्वीकारा है कि उसने अपने इन्ही दो साथियों के साथ मिलकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया यह सब केवल आप ही वर्चस्व में अपनी ताकत दिखाने का तरीका था.

- मामले को लेकर एसडीपीओ ने की प्रेस वार्ता
- बताया आपकी वर्चस्व कायम रखने के लिए में चलाई गई थी गोली

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना पुलिस ने आखिरकार जेल गोलीबारी मामले का उद्भेदन कर ही लिया. मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया गया. एसडीपीओ सतीश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जेल पर गोलीबारी करने का कोई खास मकसद नहीं था ऐसा केवल दहशत फैलाने की नीयत से किया गय.  उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम राहुल कुमार उर्फ जेलर पिता जय प्रकाश सिंह है जो कि सोमेश्वर स्थान का ही रहने वाला है वही उसके दो अन्य साथी रोहित कुमार उर्फ पिल्लू- पिता- मुन्ना चौधरी, जो कि कॉलेज गेट का निवासी है एवं बिट्टू कुमार पिता गोंड़ जो कि श्मशान मोड़ का रहने वाला है को तलाश किया जा रहा है. पकड़े गए स्वीकारा है कि उसने अपने इन्ही दो साथियों के साथ मिलकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया यह सब केवल आप ही वर्चस्व में अपनी ताकत दिखाने का तरीका था.

इसके अतिरिक्त गोलंबर पर वाहन जांच के दौरान मोहम्मद सिराज, पिता-मोहम्मद अख्तर सिद्धकी सारीमपुर का रहने वाला है, को ऑटोमेटिक देशी पिस्टल, मैगजीन, चार जिंदा कारतूस एक मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधी के ऊपर पूर्व में भी गोली चलाने व हथियार के साथ गिरफ्तार किए जाने का मामला दर्ज है. दूसरी तरफ नगर के खलासी मोहल्ले से फिरोज पासवान पिता-स्वर्गीय अष्टमी पासवान को पुराने किसी मामले में वारंट जारी होने पर गिरफ्तार किया गया.














No comments