Header Ads

कल से मॉर्निंग कोर्ट के समय में होगा बदलाव ..

बताया कि कोर्ट का समय छह बजे होने के कारण अधिवक्ताओं एवं मुवक्किलों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसके आलोक में उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा लिया गया फैसला जनहित में है.

- नई कार्य अवधि के दौरान सुबह 7:00 से दोपहर 1:00 तक होंगे न्यायिक कार्य.
- आगामी 29 जून तक प्रभावी रहेगी नई कार्यावधि.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:शुक्रवार से व्यवहार न्यायालय बक्सर अपने नए समय से संचालित होगा. न्यायिक कार्य अब प्रातः कालीन बेला में सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक किए जाएंगे, वहीं सुबह 9:30 बजे से 10 बजे तक भोजनावकाश होगा. इस बाबत जिला सत्र न्यायाधीश के आदेशानुसार जिला के सभी सरकारी ऑफिस में सूचना दे दी गई है.नई कार्यावधि आगामी 29 जून तक प्रभावी होगी.

नई कार्यावधि की घोषणा होते ही अधिवक्ताओं एवं मुवक्किलों ने राहत की सांस ली है.अधिवक्ता संघ महासचिव गणेश ठाकुर ने 
बताया कि कोर्ट का समय छह बजे होने के कारण अधिवक्ताओं एवं मुवक्किलों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसके आलोक में उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा लिया गया फैसला जनहित में है.

न्यायालय सवांददाता राघव कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट














No comments