Header Ads

प्रॉपर्टी डीलर पर चलाई गोली, बाल बाल बचे ..

युवक को पिस्टल निकालते देख लिया और चलती बाइक से कूदकर शोर मचाते हुए  भागने लगे. उनको भागता हुआ देखकर एक युवक ने उनके ऊपर दो राउंड फायरिंग की

- नगर थाने में दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी

- घटना को लेकर जांच शुरु पुलिस को मिले पिस्टल के दो खोखे.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के जेल पइन रोड में गोली चलने की सूचना मिली. मामले को लेकर पीड़ित द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस जहां मामले की जांच में जुट गई है वही थानाध्यक्ष द्वारा मामले को संदेहास्पद बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक गोला बाजार के स्वर्गीय विजय प्रसाद वर्मा के पुत्र विकास वर्मा आदर्श नगर बक्सर स्थित अपने रियल एस्टेट ऑफिस को बंद करके अपने मित्र अरविन्द के साथ उनको उनके घर पर छोड़ने के लिए जा रहे थे. जैसे ही वह ऑफिस से निकले बीच रास्ते से ही एक बाइक पर सवार दो युवक  उनका पीछा करने लगे.पीछा करते-करते वह लोग जैसे ही जेल रोड नहर पइन के पास पहुंचे. ब्लैक अपाचे सवार उन दो युवकों मे से एक ने उनके ऊपर जान मारने की नीयत से गोली चलाने के लिए ज्योंही  पिस्टल निकाली विकास वर्मा ने युवक को पिस्टल निकालते देख लिया और चलती बाइक से कूदकर शोर मचाते हुए  भागने लगे. उनको भागता हुआ देखकर एक युवक ने उनके ऊपर दो राउंड फायरिंग की. लेकिन इस फायरिंग के दौरान विकास वर्मा बाल बाल बच गए. विकास वर्मा के साथ उनका मित्र अरविन्द  भी बाइक  बीच सड़क पर छोड़ कर ही भाग खड़ा हुआ. फायरिंग के दौरान  विकास वर्मा एवं अरविन्द दोनों  सुरक्षित भाग निकले एवं जैसे तैसे भागते हुए नगर थाना पहुंच तथा थानाध्यक्ष से मिलकर मिलकर घटना की सारी जानकारी दी तथा दो युवकों को नामजद करते हुए उन्होनें नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. नामजद आरोपियों में नेहरू नगर के निवासी सूरज तथा सोहनी पट्टी के निवासी राजू सिंह को नामजद किया गया है. विकास ने बताया कि सूरज जहां बाइक चला रहा था वही राजू ने उन पर गोलीबारी की है. मामले में पुलिस को पिस्टल के खोखे भी मिले हैं

 मामले को दर्ज कर पुलिस छानबीन में लग गई है. हालांकि थानाध्यक्ष का कहना है कि आवेदनकर्ता हरेंद्र सिंह हत्याकांड में आरोपित है. तथा उसके द्वारा हरेंद्र सिंह के भाई को ही आरोपी बनाया जा रहा है. ऐसे में मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. लेकिन मामले की जांच करने के साथ दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.















No comments