Header Ads

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा राजग के कई स्टार प्रचारक पहुंच रहे हैं बक्सर ..

कार्यक्रम में सभी विधानसभाओं के लोगों के आने की वजह से अत्याधिक भीड़ होगी. बक्सर के किला मैदान, आईटीआई तथा हवाई अड्डे के के मैदान में उतनी जगह नहीं हैं कि वह भीड़ को संभाल सके.

- 10 मई से शुरू होंगे कार्यक्रम, स्टार प्रचारकों में शामिल हैं कई बड़े नेता.
- सभी विधानसभा क्षेत्रों से जुट सकती है अत्याधिक भीड़.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोई भी दल अपने चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कई स्टार प्रचारक जिले में पहुंचने वाले हैं. स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बक्सर आने की सूचना मिल रही है. इस संदर्भ में सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 10 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान एक साथ बक्सर के चुनावी मंच पर होंगे. सूत्रों की माने तो गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी 15 मई को बक्सर पहुंच सकते हैं साथ ही 17 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संभावित कार्यक्रम बक्सर में तय हुआ है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम चौसा स्थित पॉवर प्लांट परिसर में आयोजित किए जाएंगे. दरअसल, इस कार्यक्रम में सभी विधानसभाओं के लोगों के आने की वजह से अत्याधिक भीड़ होगी. बक्सर के किला मैदान, आईटीआई तथा हवाई अड्डे के के मैदान में उतनी जगह नहीं हैं कि वह भीड़ को संभाल सके.

हालांकि, इन सभी कार्यक्रमों कि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस संदर्भ में बात करने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने बताया कि 2 मई के बाद कार्यक्रमों की सूची आज आने की संभावना है जिसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा.















No comments