चुनावी शोर में गुम हुआ जीवन का मुद्दा, दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा सड़क पर बना जानलेवा गड्ढा ..
कई वाहन इस गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. स्थिति इतनी भयावह हो गयी है कि रात में कौन कहे दिन में भी वाहन चालक दुर्घटना की आशंका से भयभीत रहते हैं.
- सिमरी प्रखंड के मंझवारी गाँव के पास टूटी है सड़क.
- पुराना भोजपुर से कई गाँवो की जोड़ती है सड़क.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चुनावी बिगुल बज जाने के बाद जहाँ नेताजी अपनी उपलब्धियों को आधार बना कर वोट देने की गुजारिश कर रहे हैं वहीं इस चुनावी शोर में जीवन के मुद्दे मानो गुम से हो गए हैं. पुराना भोजपुर से शुरु होकर सिमरी प्रखंड के कई गाँवों को जोड़ने वाली सड़क पर मंझवारी गांव के समीप सड़क पर बनी पुलिया टूट जाने के कारण इस सड़क से गुजरने वाले लोगों पर की जान पर खतरा मंडराता रहता है. कई वाहन इस गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. स्थिति इतनी भयावह हो गयी है कि रात में कौन कहे दिन में भी वाहन चालक दुर्घटना की आशंका से भयभीत रहते हैं. उधर जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण ग्रामीणों में ख़ासा आक्रोश है.
स्थानीय निवासियों के बताया कि सड़क के बीच में बनी पुलिया में जल निकासी के लिए सीमेंटेड पाइप लगाई गयी थी. पाइप के सहारे खेतों का पानी दूसरी तरफ निकल जाता था. इसी बीच तकरीबन एक साल पूर्व भारी वाहनों के आवागमन की वजह से पुलिया की यह पाइप टूट गयी और सड़क पर गड्ढा बन गया. लगातार वाहनों के आवागमन के कारण अब यह गड्ढा धीरे-धीरे और भी खतरनाक बन गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पुराना भोजपुर से मंझवारी, धनहा, गोपालपुर, दुल्लहपुर, बलिहार तथा सिमरी को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है. सड़क पर गड्ढे में कई बार कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी मामले से अवगत कराया गया लेकिन उनके द्वारा इस संदर्भ में कोई पहल नहीं की गई नतीजा यह है कि यहाँ कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है.
स्थानीय मुखिया मुन्ना साह ने बताया कि मामले को लेकर उनके द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया था. लेकिन उनके द्वारा एक वर्ष से अधिक समय से फंड की अनुपलब्धता की बात दोहराई जा रही है. ऐसे में इस बड़ी जन समस्या को ध्यान में रखते हुए एक दो दिन के अंदर ही वह सड़क की मरम्मत करा देंगे.
Post a Comment