सामान्य प्रेक्षक ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, पदाधिकारियों को दिए निर्देश ..
बाजार समिति प्रांगण अवस्थित स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया. तत्पश्चात उन्होंने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए
- चुनाव आयोग के निर्देश पर बक्सर पहुंचे हैं प्रेक्षक.
- एसएसटी टीम की व्यवस्थाओं के साथ स्ट्रांग रूप का भी किया निरीक्षण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 33 बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक वजीर सिंह गोयत ने बुधवार को वीर कुंवर सिंह सेतु पर एसएस टीम की व्यवस्था का निरीक्षण किया. वहीं बाजार समिति प्रांगण अवस्थित स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया. तत्पश्चात उन्होंने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए.
जानकारी देते हुए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि सामान्य प्रेक्षक ने ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए. ताकि, चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निपटते हुए भय मुक्त तथा कदाचार मुक्त चुनाव सम्पन्न कराया जा सके. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में तीन प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं जो जिला अतिथि गृह में प्रतिदिन नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनका निदान करेंगे. तथा आदर्श आचार संगीता का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे.
Post a Comment