Header Ads

निजी अस्पताल में मारपीट की आईएमए ने की निंदा, बुलाई आपात बैठक ..

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद चिकित्सकों में भय तथा रोष का माहौल कायम है. इस मामले को लेकर सोमवार को एक बैठक आयोजित कर चिकित्सकों को सुरक्षा सुनिश्चित कराने के संदर्भ में प्रशासनिक पहल पर भी चर्चा की जाएगी

- सोमवार को आयोजित होगी आईएमए की आपात बैठक.

- सिविल सर्जन से मिलकर चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की कही जाएगी बात.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के मां शिवरात्रि अस्पताल में मरीज के परिजनों द्वारा की गई मारपीट एवं तोड़फोड़ मामले की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बक्सर शाखा ने कड़ी निंदा की है. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र प्रसाद एवं सचिव डॉ. वी.के. सिंह ने बताया कि एसोसिएशन इस तरह के कृत्य की कड़ी निंदा करता है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद चिकित्सकों में भय तथा रोष का माहौल कायम है. इस मामले को लेकर सोमवार को एक बैठक आयोजित कर चिकित्सकों को सुरक्षा सुनिश्चित कराने के संदर्भ में प्रशासनिक पहल पर भी चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल सिविल सर्जन से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपेगा. जिसमें प्रशासन से सुरक्षित माहौल में चिकित्सकीय कार्य सुनिश्चित करने की बात कही जाएगी. 

बता दें कि शनिवार को महाशिवरात्रि अस्पताल में सांप काटे एक व्यक्ति के परिजनों द्वारा अस्पताल कर्मियों से मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की गयी थी. दूसरी तरफ पुलिस भी विभिन्न बिंदुओं की जांच करते हुए घटना में शामिल लोगों के पहचान करने में जुटी हुई है.










No comments