सन्नी वर्मा के बाद अब पटना से गिरफ़्तार हुआ राजा दूबे उर्फ रावण ..
रावण को कोतवाली थानान्तर्गत फ्रेजर रोड के महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स की पार्किंग से दबोच लिया. सूत्र बताते हैं कि लंकेश की गिरफ्तारी बिहार एसटीएफ और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने की. बताया जा रहा है कि एसटीएफ की टीम उसे उत्तर प्रदेश लेकर चली गयी.
बीएचयू का मृत छात्र गौरव सिंह(फ़ोटो-ndtv) |
- उत्तर प्रदेश पुलिस ने 50 हज़ार रुपये का इनाम किया था घोषित.
- बीएचयू में छात्र नेता हत्याकांड का है मुख्य अभियुक्त.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार के शाहाबाद क्षेत्र और उत्तरप्रदेश में आतंक का पर्याय माना जाने वाला राजा दूबे उर्फ रावण गुरुवार की शाम राजधानी से पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस की विशेष टीम ने रावण को कोतवाली थानान्तर्गत फ्रेजर रोड के महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स की पार्किंग से दबोच लिया. सूत्र बताते हैं कि लंकेश की गिरफ्तारी बिहार एसटीएफ और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने की. बताया जा रहा है कि एसटीएफ की टीम उसे उत्तर प्रदेश लेकर चली गयी. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों वाराणसी के समीप गिरफ्तार हुए सन्नी वर्मा के साथ राजा दुबे भी था जो भी फरार हो गया था.
लंकेश बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में एमसीए के छात्र गौरव हत्याकांड का मुख्य शूटर था. इसके बाद उत्तरप्रदेश पुलिस ने उसपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. हाल में पुलिस ने हत्या में उसके साथ रहे सन्नी वर्मा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था.
बताया जा रहा है कि वाराणसी क्राइम ब्रांच को कुछ मोबाइल नंबर हाथ लगे थे, जिससे उसके पटना में आने की जानकारी मिली. यूपी पुलिस की सूचना पर बिहार एसटीएफ पटना से आने वाले सभी रास्तों पर नजर रख रही थी. तभी एक यूपी नंबर (यूपी3बी2-4617) की सफारी स्टॉर्म गाड़ी हाजीपुर की तरफ से पटना शहर में प्रवेश करने की जानकारी मिली. पुलिस उसका पता लगाने लगी तो मालूम हुआ कि यह गाड़ी महाराजा कॉमेश्वर कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में खड़ी है. इसके बाद पुलिसकर्मी सादे लिबास में पार्किंग परिसर में तैनात हो गए. लंकेश गाड़ी में बैठा ही था कि दोनों तरफ पुलिसकर्मी भी कार में घुस गए और उसे लेकर गुप्त स्थान पर चले गए. लंकेश के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. उसके पास से विदेशी पिस्तौल और गोलियां मिलने की भी सूचना है लंकेश नगर के शिवपुरी मोहल्ले का निवासी है. बक्सर और उत्तरप्रदेश में हुए दर्जन भर से अधिक सनसनीखेज हत्याकांडों में उसकी संलिप्तता थी.
मालूम हो कि पिछले साल दो अप्रैल को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर छात्र नेता गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वाराणसी पुलिस ने सनी वर्मा और राजा दुबे उर्फ लंकेश उर्फ रावण की गिरफ्तारी के लिए बक्सर आई थी. इससे पहले छह मार्च की शाम इन दोनों ने बक्सर के यमुना चौक स्थित आभूषण की दुकान में हथियार के बल पर लूटपाट की थी.
Post a Comment