स्कूल संचालक से मारपीट, किया जख्मी ..
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त के मुसाफिर गंज स्थित आवास पर छापेमारी की. हालांकि अभियुक्त घर पर नहीं मिला. मामले में नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि, मामले को लेकर छापेमारी जारी है. शीघ्र ही अभियुक्त को हिरासत में ले लिया जाएगा.
- नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में हुई घटना.
- आपस में पैसों के लेनदेन का है विवाद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में नामजद अभियुक्त ने एक स्कूल संचालक को मारपीट कर घायल कर दिया. स्कूल संचालक का सिर फट गया. घायल को जख्मी हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक के रहने वाले तथा नगर में हाईटेक पब्लिक स्कूल नामक विद्यालय चलाने वाले दीपक श्रीवास्तव नगर के स्टेशन रोड में अवस्थित बलराम वस्त्रालय में बैठे हुए थे. उसी बीच स्थानीय निवासी अतुल कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे तथा उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने मीडिया के समक्ष दिए अपने बयान में बताया है कि, अतुल श्रीवास्तव के पिता उनके सगे बहनोई है उन्होंने दीपक से 98 हज़ार रुपये उधार लिए थे. जब वह रुपए वापस करने के लिए दबाव बनाने लगे तो उनके भांजे इस घटना को अंजाम दे दिया.
उन्होंने बताया कि, उनके भांजे अतुल कुमार श्रीवास्तव ने पूर्व में भी स्टेशन रोड स्थित बलराम वस्त्रालय के समीप उनके साथ मारपीट की थी. बाद में उसने स्थानीय बलराम वस्त्रालय के गले में से 6 हज़ार रुपये भी निकाल लिए थे. इसको लेकर नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. हालांकि, उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से अभियुक्त का मनोबल और बढ़ गया तथा उसने एक बार फिर इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया.
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त के मुसाफिर गंज स्थित आवास पर छापेमारी की. हालांकि अभियुक्त घर पर नहीं मिला. मामले में नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि, मामले को लेकर छापेमारी जारी है. शीघ्र ही अभियुक्त को हिरासत में ले लिया जाएगा.
Post a Comment