Header Ads

अँखुआ के पौधरोपण कार्यक्रम में लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प..

बताया कि ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक ताप वृद्धि) से बचने का सबसे सक्षम उपाय पौधरोपण ही है. इसी को ध्यान में रखकर 'अँखुआ' हर सप्ताह वृक्षारोपण अभियान चला रही है. बुधवार को इस अभियान का नौवाँ सप्ताह था.अँखुआ के समर्पित सदस्य पौधों की लगातार देखभाल भी करते रहते हैं


- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था कार्यक्रम
- ग्लोबल वार्मिंग से बचने का सबसे सक्षम उपाय है पौधरोपण.

बक्सर टॉप न्यूज़, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अँखुआ के हर सप्ताह वृक्षारोपण अभियान के नौवें सप्ताह में वृहत स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। आज सुबह 6:30 बजे से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी के.के. उपाध्याय और  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने कमलदह तालाब के किनारे वृक्षारोपण कर शुरुआत की. उसके बाद नाथ बाबा मंदिर के समीप पार्क में भी वृक्षारोपण किया गया.


मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी  ने कहा आज के समय में  लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और पेड़ों की कटाई  लोगों के लिए भी  जानलेवा बनती जा रही है. ऐसे  पौधरोपण कर पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है. अँखुआ के संस्थापक सदस्य आशुतोष दुबे ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक ताप वृद्धि) से बचने का सबसे सक्षम उपाय पौधरोपण ही है. इसी को ध्यान में रखकर 'अँखुआ' हर सप्ताह वृक्षारोपण अभियान चला रही है. बुधवार को इस अभियान का नौवाँ सप्ताह था.अँखुआ के समर्पित सदस्य पौधों की लगातार देखभाल भी करते रहते हैं. वृक्षारोपण में अँखुआ के आशुतोष दुबे, उदय प्रताप, सुमित उपाध्याय, राजीव रंजन, डॉ. कन्हैया मिश्रा, दुर्गेश उपाध्याय, गायक जितेंद्र कुमार, अधिवक्ता राजीव राय, राकेश पांडेय, ओम जी मिश्रा, चंदन चौबे, कुंवर विवेक कश्यप, राजेश पाल, गौतम सिंह, सूरज पंडित, राघवेंद्र कुमार, आशीष कात्यायन आदि सदस्य शामिल हुए.









No comments