Header Ads

घर से 1 लाख 30 हज़ार रुपये लेकर गायब हो गई ट्यूशन पढ़ने निकली किशोरी, उत्तर प्रदेश से बरामद ..

इस मामले में पिता के बयान पर घटना में एक युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामला दर्ज कर पुलिस किशोरी की खोजबीन में लग गई है.

- नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है मामला.
- किशोरी के पिता के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वर्तमान परिवेश को देखते हुए जहां यह आवश्यकता जताई जाती है कि हर मां-बाप अपने बच्चों के साथ खुल कर रहे ताकि उनके मन में चलने वाली हर बात को वह जान और समझ सके. वहीं भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसा संभव नहीं हो पाता तथा बच्चे कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसके बाद अफसोस के अतिरिक्त कोई रास्ता नहीं रह जाता. 

ऐसा ही एक मामला आया है नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में जहाँ गुरुवार की सुबह से ही एक किशोरी के गायब होने की सूचना है. इस मामले में पिता के बयान पर घटना में एक युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामला दर्ज कर पुलिस किशोरी की खोजबीन में लग गई तथा देर रात उसे उत्तर प्रदेश के फेफना के समीप से बरामद कर लिया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक नगर क्षेत्र के एक मुहल्ले की निवासी नौवीं कक्षा की एक छात्र गुरुवार की सुबह घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी. जब दोपहर तक वो वापस नहीं लौटी तब उसकी खोजबीन शुरू की गई. पता चला कि ट्यूशन के लिए निकली किशोरी पढ़ने भी नहीं गई थी. बताया गया कि जाते समय किशोरी घर में रखे एक लाख तीस हजार रुपये भी लेती चली गई है. इस संबंध में परिजनों द्वारा खोजबीन के क्रम में पास के ही एक युवक का नाम सामने आया. जिसके साथ किशोरी का पूर्व से संपर्क था. इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए किशोरी की अविलंब तलाश का निवेदन किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष असलम शेर ने बताया कि मामला संज्ञान में आते हीं खोजबीन में पुलिस लग गई तथा किशोरी को बरामद कर लिया गया. 









No comments