Header Ads

दरवाजे पर सोए किसान को मारी गोली, सरपंच समेत दो नामजद ..

हालांकि, चिकित्सकों और पुलिस के अनुसार घायल की स्थिति सामान्य है. पुलिस घायल के बयान पर नंदन ग्राम कचहरी के सरपंच सहित दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं

- डुमराँव प्रखंड के नंदन गांव का है मामला.

- मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुटी है पुलिस.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के नंदन गांव में घर के सामने दरवाजे पर सोए किसान को दो नामजद लोगों ने गोली मार दी. गोली किसान की पैर को छूती हुई निकल गई. फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक परिजन बाहर निकले, तब तक दोनों आरोपी वहां से नौ दो ग्यारह हो गए.

आनन-फानन में परिजनों के द्वारा घायल किसान को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, चिकित्सकों और पुलिस के अनुसार घायल की स्थिति सामान्य है. पुलिस घायल के बयान पर नंदन ग्राम कचहरी के सरपंच सहित दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं. गोलीबारी की इस घटना को पुराने भूमि विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है. संवाद भेजे जाने तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. हालांकि, इस घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल कायम है. मिली जानकारी के अनुसार नंदन गांव निवासी रामबिहारी यादव के पुत्र सुरेश सिंह (53 साल) मंगलवार की रात खाना खाकर अपने घर के सामने दरवाजे पर सोए थे. इसी बीच रात को तकरीबन डेढ़  बजे गांव के गोपाल तिवारी और ग्राम कचहरी के सरपंच रविंद्र सिंह ने हत्या की नीयत से किसान सुरेश यादव पर गोली चलाई. हालांकि, का छर्रा किसान के पैर को छूती हुए निकल गयी और वह बाल-बाल बच गए.

 डुमरांव थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि इस मामले में घायल किसान के लिखित आवेदन पर सरपंच और गोपाल तिवारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव में किसी मठ मंदिर की जमीन को लेकर पहले से विवाद चली आ रही हैं। इस मामले में आरोपी बनाए गये नंदन ग्राम कचहरी के सरपंच रविंद्र सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में दो पक्षो के बीच न्याय और अन्याय की बात कहना नागवार गुजर रहा है. इसी वजह से उनके ऊपर मनगढ़ंत और निराधार आरोप लगाए गये है. सरपंच ने कहा कि पुलिस के अनुसंधान सच सामने आ जाएगा.









No comments