Header Ads

स्कूल खुलने तक नगर में मिली ई-रिक्शा परिचालन की अनुमति ..

बताया कि लग्न के समय में लोगों की परेशानियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जिससे भीषण गर्मी के बीच लोगों को थोड़ी राहत दी जा सके. हालांकि, यह नई व्यवस्था सिर्फ गर्मी की छुट्टियों तक ही रहेगी. स्कूलों के खुलने और स्कूल बसों का परिचालन शुरू होते ही पुन: इसे बंद कर दिया जाएगा.

- वन वे में होगा ई- रिक्शा का परिचालन.
- गर्मी की छुट्टियां खत्म होते ही पुनः बंद होगी सुविधा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भीषण गर्मी और कड़ाके की धूप को देखते हुए प्रशासन द्वारा शहर में वन वे ऑटो परिचालन की अनुमति दी गई है. प्रशासन द्वारा इसकी अनुमति गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने तक ही दी गई है. जिससे लग्न के इस मौसम में शहर बाजार जाने वालों को गर्मी से राहत मिल सके. इसके तहत सिर्फ ई-रिक्शा को ही चलाने की अनुमति दी गई है.
इसकी जानकारी देते सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि लग्न के समय में लोगों की परेशानियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जिससे भीषण गर्मी के बीच लोगों को थोड़ी राहत दी जा सके. हालांकि, यह नई व्यवस्था सिर्फ गर्मी की छुट्टियों तक ही रहेगी. स्कूलों के खुलने और स्कूल बसों का परिचालन शुरू होते ही पुन: इसे बंद कर दिया जाएगा. वैसे भी तब तक बरसात का मौसम आने से तापमान में गिरावट हो जाने के बाद लोगों की परेशानियां कम हो जाएगी. 

वन-वे के तहत होगा परिचालन:

इसके तहत आकार में छोटे सिर्फ ई-रिक्शा को ही वन वे ट्रैफिक के तहत चलाने की अनुमति दी जाती है. शहर की ओर जाने वाले ई-रिक्शा थाना चौक से रामरेखाघाट, पीपी रोड होते शहर में प्रवेश करेंगे. और ठठेरी बाजार, मुनीम चौक अथवा हास्पिटल रोड से होते हुए पुन: मेन रोड में प्रवेश करेंगे. इससे शादी-ब्याह के मौसम में लोगों को बाजार तक जाने में परेशानियों का सामना करने से जान बचेगी तो दूसरी ओर शहर में होने वाले जाम की समस्या से भी निजात मिली रहेगी. इसके पूर्व सदर एसडीओ ने भी इस विषय पर बात करते हुए बताया कि स्कूल बसों का परिचालन शुरू होने तक अनुमति देने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन स्कूलों के खुलने के साथ ही इसे पुन: बंद करना जरूरी होगा.









No comments