Header Ads

सदर विधायक समेत आठ के विरुद्ध दर्ज हुआ मामला ..



- पंकज उपाध्याय के अपहरण आरोप से जुड़ा हुआ है मामला.
- चंदौली एसपी ने बक्सर पुलिस पर उठाए सवाल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के चंदौली में अपहरण मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उनके साथ-साथ मामले में अन्य चार लोगों को नामजद व तीन को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है. 

मामले में चंदौली एसपी संतोष सिंह ने बताया कि बक्सर के सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के साथ ही विभोर कुमार द्विवेदी, मिथिलेश कुमार चौबे, विशाल तिवारी, राहुल ओझा तथा तीन अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.

नहीं बख्शा जाएगा बड़ा से बड़ा रसूखदार - चंदौली एसपी

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस सभी मामलों में कार्रवाई करती है. इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है तथा मामले की जांच की जा रही है. मामला अगर सत्य पाया गया तो चाहे वह कितना भी रसूखदार व्यक्ति हो उसके विरुद्ध कार्यवाही अवश्य की जाएगी उन्होंने बताया कि मामले में बक्सर पुलिस से शून्य एफआईआर करने की की बात कही गई थी लेकिन पुलिस ने केवल बंद लिफाफे में आवेदन की कॉपी भेज दी थी. बहरहाल, मामले की जांच कर दूध का दूध पानी का पानी कर दिया जाएगा.

 बता दें कि पिछले 12 जून कि रात को वाराणसी से आने के क्रम में कांग्रेस युवा नेता पंकज उपाध्याय के अपहरण करने का मामला सामने आया था. पंकज ने मामले में विधायक का लेकर सनसनी फैला दी थी. बाद में काफी मशक्कत के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकी थी.









No comments