पुण्यतिथि पर अधिवक्ता ब्रम्हेश्वर शुक्ला को किया नमन ..
कहा कि स्वर्गीय शुक्ला काफी सुलझे हुए अधिवक्ता थे. उनका जन्म जिले के कल्याणपुर गांव में 28 जून 1941 ने हुआ था. वकालत के पेशे में आने के बाद आपराधिक व दीवानी दोनो ही तरह में मुकदमो को उन्होने काफी सरलता से निपटारा कराया. उनके द्वारा निपटाए मामले युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेंगे
- न्यायालय परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- साथी अधिवक्ताओं ने किया नमन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : व्यवहार न्यायालय स्थित बार लायब्रेरी भवन में मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ ने स्वर्गीय अधिवक्ता ब्रम्हेश्वर शुक्ला की पुण्यतिथि तिथि मनाई. मौके पर संघ के सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्र ने की व मंच संचालन रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया. मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओ ने स्वर्गीय अधिवक्ता ब्रम्हेश्वर शुक्ला के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान अपने सम्बोधन में अधिवक्ता वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय शुक्ला काफी सुलझे हुए अधिवक्ता थे. उनका जन्म जिले के कल्याणपुर गांव में 28 जून 1941 ने हुआ था. वकालत के पेशे में आने के बाद आपराधिक व दीवानी दोनो ही तरह में मुकदमो को उन्होने काफी सरलता से निपटारा कराया. उनके द्वारा निपटाए मामले युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेंगे. वकालत के साथ ही वह एक अच्छे होम्योपैथ के चिकित्सक भी थे. उन्होंने लेखनी के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाई थी. उनके कई पुस्तकों में भोजपुरी लिखित होरी सार संग्रह पुस्तक काफी लोकप्रिय हुई थी. उक्त अवसर पर बार संघ के सचिव गणेश ठाकुर, शशिकांत उपाध्याय, शिवशंकर सिंह, वरीय अधिवक्ता रेणु रणविजय ओझा, दयासागर पांडेय, मनोज राय, अशोक कुमार शर्मा समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे.
Post a Comment