Header Ads

इस वर्ष 7 दिसम्बर को आयोजित होगा गड़हा महोत्सव, सामूहिक विवाह समारोह का भी होगा आयोजन ..

सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि इस वर्ष गड़हा महोत्सव 7 दिसम्बर दिन शनिवार को आयोजित होगा. इस बार भी गड़हा महोत्सव का आयोजन दिन मे ही होगा तथा उसी दिन सामूहिक विवाह भी होंगे.

- दिन में ही आयोजित होंगे सभी कार्यक्रम.
- सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण हुआ शुरु.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से सम्बद्ध गड़हा विकास मंच के सदस्यों की बैठक रविवार को उत्तर प्रदेश के भरौली स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित हुई. जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि इस वर्ष गड़हा महोत्सव 7 दिसम्बर दिन शनिवार को आयोजित होगा. इस बार भी गड़हा महोत्सव का आयोजन दिन मे ही होगा तथा उसी दिन सामूहिक विवाह भी होंगे.
सामूहिक विवाह के लिए जोडों का पंजीकरण गड़हा विकास मंच के भरौली स्थित कैम्प कार्यालय पर शुरू हो गया है. उक्त बातों की जानकारी गड़हा विकास मंच के अध्यक्ष चन्द्रमणि राय ने दी.

बैठक मे चन्द्रमणि राय, महासचिव बृजेन्द्र राय, कोषाध्यक्ष गोपाल राय, सुशील राय, चुन्नू राय, कामता राय, हरेराम राय, अवधेश राय, अजय राय, धनंजय पाण्डेय, गजानन्द राय, कृष्णानंद राय, रमेश यादव, रियाजुद्दीन राजू, मारकण्डेय राय, अंजनी राय, कमलेश राय ,कृष्णा पाण्डेय, मुन्ना राय, मनीष राय, छोटक राय, आलोक राय सहित अनेक लोग मौजूद रहे.













No comments