Header Ads

नामजद अभियुक्तों के अतिरिक्त पुलिस को मिले कुछ और भी सुराग .. अधिवक्ता संघ ने कहा, अब नो-वर्क नहीं ..

लोकहित को ध्यान में रखते हुए तथा एसपी के आश्वासन एवं जिला जज से हुई उनकी बातचीत के पश्चात यह निर्णय लिया गया है कि, न्यायालय के कामकाज को ध्यान में रखते हुए अनिश्चितकालीन नो वर्क की घोषणा को सोमवार से वापस ले लिया जाएगा.

- अधिवक्ता हत्याकांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश बना रही पुलिस.
- अनुसंधान के दौरान सामने कुछ अन्य सुराग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अधिवक्ता हत्याकांड में जहां पुलिस को जहां नामजद अपराधियों के अतिरिक्त कुछ अन्य भी सुराग मिले हैं. जिससे कि हत्या के कुछ अन्य कारण भी सामने आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अधिवक्ता संघ ने भी अब लोकहित को ध्यान में रखते हुए नो वर्क के घोषणा को वापस लेने का फैसला किया है. 


दरअसल, अपराधियों की गोली का शिकार हुए अधिवक्ता चितरंजन सिंह के परिजनों के द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध एफ. आई. आर. दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पुलिस सभी सात नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि, पुलिस फरार अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की का आदेश निर्गत कराने की कोशिश में भी है. हालांकि, सोमवार को दिल्ली खुलने के बाद अगर अभियुक्तों ने स्वयं ही आत्मसमर्पण कर दिया तो यह नौबत नहीं आएगी. वही, अनुसंधान के क्रम में पुलिस के समक्ष कुछ अन्य बातें भी सामने आई है, जो मामले में सुराग का काम करेंगी. 

दूसरी तरफ अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष सूबेदार पांडेय ने बताया कि, लोकहित को ध्यान में रखते हुए तथा एसपी के आश्वासन एवं जिला जज से हुई उनकी बातचीत के पश्चात यह निर्णय लिया गया है कि, न्यायालय के कामकाज को ध्यान में रखते हुए अनिश्चितकालीन नो वर्क की घोषणा को सोमवार से वापस ले लिया जाएगा.














No comments