Header Ads

राज्य के हित के लिए निरंतर प्रयासरत हैं मुख्यमंत्री - संजय सिंह

उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती के दौरान शामिल होकर उनके विचारों को आत्मसात करते हुए जाति-पाति की लड़ाई छोड़कर देश हित में अपना योगदान देने की पहल करनी चाहिए. 

- 19 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित है महाराणा प्रताप पुण्यतिथि समारोह
- सुबह से लोगों के जुटान के लिए की गई है विशेष व्यवस्था.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महाराणा प्रताप किसी एक जाति के नहीं बल्कि सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है. उन्होंने व्यक्तिगत नहीं बल्कि देश हित के लिए कार्य किया था इसी सोच के साथ सूबे के मुख्यमंत्री बिहार के विकास में निरंतर प्रयासरत हैं. यह कहना है जदयू के प्रदेश प्रवक्ता तथा पूर्व एमएलसी संजय सिंह का.
दरअसल, आगामी 19 जनवरी 2020 को पटना के मिलर हाई स्कूल में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया है. जिसकी तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में संजय सिंह बक्सर पहुंचे थे. उन्होंने यहां लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि, उक्त तिथि को अधिक से अधिक लोगों के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोगों के लिए वाहनों तथा पटना में आवासन की भी व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती के दौरान शामिल होकर उनके विचारों को आत्मसात करते हुए जाति-पाति की लड़ाई छोड़कर देश हित में अपना योगदान देने की पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. ऐसे में हर व्यक्ति को उनका हाथ मजबूत करना चाहिए. उन्होंने सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की.
मौके पर जदयू के मीडिया मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश सिंह "सेतु" ने कहा कि आगामी 19 जनवरी को आयोजित जयंती ऐतिहासिक होगी. उन्होंने बताया कि संजय सिंह जाति नहीं बल्कि जमात के नेता हैं. दंत चिकित्सक डॉ. आशुतोष सिंह महाराणा प्रताप की जयंती को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में घोषित करने की मांग की.

मौके पर भोजपुरी अकादमी के पूर्व चेयरमैन चंद्रभूषण राय, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, व्यवसायी राजीव सिंह उर्फ बबलू, मुरली सिंह, डॉ. वीके सिंह, नेत्री लता श्रीवास्तव, रामनाथ सिंह, बद्री विशाल सिंह, संजय सिंह राजनेता समेत कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान मंच संचालन महाराणा प्रताप विकास मंच के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दंत चिकित्सक डॉ. आशुतोष सिंह ने किया.













No comments