Header Ads

मां काली की आरती के साथ इस बार होगा देवी जागरण महोत्सव का भव्य आगाज ..

बैठक की अध्यक्षता चर्चित मंच उद्घोषक पिंटू सिंघानिया के द्वारा की गई. पिंटू ने बताया कि इस बार कार्यक्रम की शुरूआत मां काली की आरती से होगी. 

- नामी-गिरामी कलाकारों का होगा जमावड़ा.
- मंच उद्घोषक पिंटू सिंघानिया के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर देवी जागरण महोत्सव 2019 की तैयारी को लेकर स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक पर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता चर्चित मंच उद्घोषक पिंटू सिंघानिया के द्वारा की गई. पिंटू ने बताया कि इस बार कार्यक्रम की शुरूआत मां काली की आरती से होगी. 
कार्यक्रम का उद्घाटन राजनीतिज्ञ सुधाकर सिंह करेंगे. वहीं, कार्यक्रम में सुर वीर विजेता इशरत जहां, भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री वीणा पांडेय, विशाल गगन, ब्रजेश सिंह, सोनू पांडेय, शालिनी वर्मा, ज्योति माही, सोनी साहनी, बटेश्वर यादव, रिया सिंह जैसे नामी-गिरामी कलाकारों का जमावड़ा होगा.

बैठक के दौरान ओम जी, शेखर सुमन, पप्पू, प्रिंस, बंटी कुमार, राजू राय, शाहबाज अख्तर, बड़े उर्फ शशिकांत, रविशंकर, कन्हैया सिंह, गुंजन, रामाशंकर सिंह, कृष्ण महतो, नईम अंसारी, लकी जायसवाल, संतोष, पंकज आदि लोग उपस्थित रहे.













No comments