Header Ads

सदर अस्पताल में आयोजित है हेल्दी बेबी शो, आपका बच्चा भी हो सकता है विजेता, जानें कैसे ..

10 बजे से 1 बजे तक अस्पताल परिसर में पंजीकरण किया जाएगा. जिसके बाद संध्या 4 बजे चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा. सदर अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी कार्यक्रम सदर अस्पताल प्रांगण में ही आयोजित होंगे.

- सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा निबंधन.
- शाम 4 बजे चयनित प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत से सदर अस्पताल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत बुधवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक अस्पताल परिसर में पंजीकरण किया जाएगा. जिसके बाद संध्या 4 बजे चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा. सदर अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी कार्यक्रम सदर अस्पताल प्रांगण में ही आयोजित होंगे.

हेल्थी बेबी प्रतियोगिता में भाग लेने की आयु सीमा 0-2 वर्ष है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जन्म प्रमाणपत्र तथा MCP कार्ड लाने की जरूरत है. प्रतियोगिता में सफल बच्चों के परिजनों को  प्रथम पुरस्कार के रूप में 500 रुपये नगद, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 300 रुपये नगद तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 100 रुपये प्रदान किए जाएंगे. प्रतियोगिता में संस्थागत प्रसव के लिए 10 अंक, पोषण के 10 अंक, टीकाकरण के लिए 10 अंक, स्तनपान के 10 दस अंक तथा सामान्य स्वास्थ्य और स्वच्छता के 10 प्रदान किए जाएंगे.








No comments