Header Ads

आजीवन कारावास की सज़ा भुगत रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत ..

कारा चिकित्सा पदाधिकारी के अनुशंसा पर सदर अस्पताल में बेहतर इलाज हेतु भेजा गया. जहां बंदी की तबीयत में सुधार नहीं होने पर उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. 

- आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था कैदी.
- वर्ष 1986 के एक मामले में जेल में थे बंद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा में बंद एक सज़ावार बंदी की मंगलवार को मौत हो गई. पुरानी बीमारी से ग्रसित था. बाद में बंदी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 1986 के एक मामले में उम्र कैद की सजा भुगत रहे रोहतास जिले के करहगर थाना क्षेत्र के जलवईया गाँव के रहने वाले विजय शंकर सिंह (62 वर्ष), पिता-सूरज सिंह को 13 जनवरी 2011 को केंद्रीय कारा में लाया गया था. इस दौरान उन्हें पुराना बवासीर होने के कारण कारा चिकित्सा पदाधिकारी के अनुशंसा पर सदर अस्पताल में बेहतर इलाज हेतु भेजा गया. जहां बंदी की तबीयत में सुधार नहीं होने पर उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. 

पीएमसीएच के चिकित्सकों ने उन्हें आईजीआईएमएस रेफर किया. जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद उन्हें वापस भेज दिया. बाद में वह इलाज के लिए पटना आते जाते रहते थे. इसी बीच मंगलवार की सुबह तकरीबन 11 बजे सदर अस्पताल में कैदी की मृत्यु हो गई. कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि कैदी की मृत्यु के पश्चात आगे की कार्रवाई की जा रही है.








No comments