कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओं को रसोइए ने पीटा, मामला पहुँचा थाने ..
मामले को लेकर थाने पहुंची छात्र प्रीति राज, पिंकी कुमारी, ऋतु कुमारी, रेखा कुमारी, राजकुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, नीतू कुमारी, तब्बसुम खातून आदि ने थानाध्यक्ष को बताया कि रसोइया उन्हें भरपेट खाना भी नहीं देती. खाना मांगने जाने पर भद्दी-भद्दी गालियां देती हैं.
- नावानगर थाना क्षेत्र के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का है मामला.
- पूर्व से भी रसोईया तथा वार्डन के बीच है तनातनी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में उस समय अफरातफरी मच गई जब वहां की रसोइया रीना देवी ने छात्रओं को बेलन से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान करीब दर्जनभर छात्रएं मामूली रूप से जख्मी हो गईं. मामला वहां अनामांकित बच्ची के खाने को लेकर था. इस पर वार्डेन ने विरोध जताया और छात्रओं ने वार्डेन का पक्ष लिया तो रसोइया ने छात्रओं को पीट दिया. अंतत: मामला थाने पहुंचा. थानाध्यक्ष मो.जुनैद आलम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसमें जो दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बताया जाता है कि पिछले दो वर्षों से इस विद्यालय में वार्डेन और रसोइया के बीच विवाद चला आ रहा है लेकिन, अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अधिकारियों की लापरवाही की वजह से विद्यालय में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. छात्रओं के साथ हुई मारपीट का विवाद भी वार्डेन और रसोइया के विवाद से ही जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि रसोइया अपनी अनामांकित बच्ची रागिनी कुमारी को खाना खिला रही थी. इसका वार्डेन सरिता मिश्र ने विरोध किया. इसी बीच छात्रएं वहां रोटी मांगने गईं तो रसोइया छात्रओं के साथ भिड़ गई और छात्रओं के साथ मारपीट करने लगी. मामले को लेकर थाने पहुंची छात्र प्रीति राज, पिंकी कुमारी, ऋतु कुमारी, रेखा कुमारी, राजकुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, नीतू कुमारी, तब्बसुम खातून आदि ने थानाध्यक्ष को बताया कि रसोइया उन्हें भरपेट खाना भी नहीं देती. खाना मांगने जाने पर भद्दी-भद्दी गालियां देती हैं. छात्राओं ने बताया कि रसोइया अपनी अनामांकित बेटी को खाना खिला रही थी. इस दौरान जब उन लोगों ने खाना मांगा तो गालियां देने लगी और तवा से निकली गर्म रोटी उनके मुंह पर मार दी। जिसके बाद रसोइया और वार्डेन आपस में भिड़ गईं. दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. इसी बीच रसोइया ने छात्राओं को बेलन से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान रोज-रोज रसोइया और वार्डेन के झगड़े से तंग छात्राओं ने थानाध्यक्ष से छात्रवास में नहीं रहने की बात कही. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीईओ कस्तूरबा प्रभारी ओमकेश कुमार सिंह को मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के के सिंह व एसडीओ हरेन्द्र राम को अवगत कराया. साथ ही, वार्डेन तथा रसोइया को सख्त चेतावनी देते हुए छात्रओं के साथ तालमेल बनाकर रहने और समय पर भोजन देने की बात कही.
Post a Comment