Header Ads

बड़ी खबर: "पाकिस्तान जिंदाबाद" व्हाट्सएप्प ग्रुप बना कर लोगों उड़ाने की धमकी ..

मामले को लेकर जब वह थाने में पहुंचे तो पुलिसकर्मियों द्वारा उनके आवेदन को लेकर उन्हें यह सलाह दी गई कि इस नंबर को ब्लॉक करा कर इस झंझट से छुटकारा पा लिया जाए.
व्हाट्सएप्प ग्रुप की स्क्रीन शॉट

- पाकिस्तानी नम्बरों से आ रहे संदेश.
- एसपी ने कहा स्थानीय व्यक्ति का है कृत्य, की जा रही मामले की जाँच.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "14 अगस्त आ रहा है. इस दिन तुम सबको उड़ा दिया जाएगा." कुछ ऐसे ही संदेश सोशल मीडिया के प्लेटफार्म व्हाट्सएप के एक ग्रुप में आ रहे हैं. दरअसल, किसी व्यक्ति द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद नामक एक ग्रुप बनाकर उसमें बक्सर के कुछ लोगों को जोड़ लिया गया है. उस ग्रुप में लगातार इसी तरह के संदेश आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि उस ग्रुप में जुड़े अधिकांश नंबर पाकिस्तान के हैं.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र नगर में कोचिंग का संचालन करने वाले एक शिक्षक को पिछले 1 अगस्त को एक अनजान नंबर 7249862374 से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें धमकी देते हुए उनके साथ जमकर गाली-गलौज की. मामले को लेकर जब वह थाने में पहुंचे तो पुलिसकर्मियों द्वारा उनके आवेदन को लेकर उन्हें यह सलाह दी गई कि इस नंबर को ब्लॉक करा कर इस झंझट से छुटकारा पा लिया जाए. इधर, शिक्षक द्वारा धमकी भरा कॉल करने वाला नंबर अपने परिचितों के साथ बांट दिया गया था. उनके परिचितों द्वारा फोन करने पर भी उन्हें भी धमकी तथा गाली-गलौज का सामना करना पड़ा. इसी बीच 3 अगस्त को धमकी देने वाले नंबर से "पाकिस्तान जिंदाबाद" नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया. जिसमें उन्हें जोड़ लिया गया. ग्रुप में जुड़े हुए कई पाकिस्तानी नंबरों द्वारा लगातार धमकी भरे संदेश भैया जा रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि वह 14 अगस्त को सबको उड़ा देंगे. इसके अतिरिक्त ग्रुप में कई हिंसक तथा अश्लील संदेश भी आ रहे हैं.

मामले में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी मिली है. यह जिले के ही रहने वाले किसी व्यक्ति के द्वारा किया गया कार्य है. जिसने ग्रुप बनाकर पाकिस्तानी नंबरों को उसमें जोड़ दिया है. हालांकि, मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद सच्चाई सामने आ जाएगी.








No comments