Header Ads

साहित्य के शिव की धरती से हुई वन महोत्सव की शुरुआत, सभी से दो पौधे लगाने का अनुरोध ..

मंत्री ने कहा कि सरकार को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. इसके लिए हर पंचायत में पौधरोपण का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने बताया कि वन महोत्सव के अतर्गत हर पंचायत में पौधरोपण करने के लिए कहा गया है. 

- जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने किया शुभारंभ
- आचार्य शिवपूजन सहाय के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हिंदी साहित्य के अमिट हस्ताक्षर तथा साहित्य के पुरोधा कहे जाने वाले आचार्य शिवपूजन सहाय की धरती पर रविवार को वन महोत्सव की शुरुआत हुई. प्रखंड के उनवांस गांव में आचार्य की प्रतिमा स्थल के पास आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरकार के पर्यटन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि एवं जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान अपने सम्बोधन में उपस्थित लोगों ने पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्ति के लिए पौधारोपण को जरूरी बताया.

वन महोत्सव सह सघन पौधारोपण कार्यक्रम से पूर्व प्रभारी मंत्री ने आचार्य शिवपूजन सहाय की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में पौधरोपण की आवश्यकता पर बल दिया. मंत्री ने कहा कि सरकार को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. इसके लिए हर पंचायत में पौधरोपण का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने बताया कि वन महोत्सव के अतर्गत हर पंचायत में पौधरोपण करने के लिए कहा गया है. बता दें कि, वन महोत्सव के दौरान जिलाधिकारी ने जिले के हर पंचायत समेत सभी सरकारी कार्यालय, सरकारी विद्यालय आदि के प्रांगण में पौधरोपण करने का निर्देश दिया है. डीएम ने आम नागरिकों से भी आग्रह किया है कि वे कम से कम दो पौधे अवश्य लगाएं. ताकि, ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रही धरती को बचाया जा सके.








No comments