Header Ads

आग से झुलस कर विवाहिता की दर्दनाक मौत ..

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया. लेकिन, वाराणसी ले जाने के पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई.  सदर अस्पताल से सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस द्वारा परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया गया है.

- राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गाँव का है मामला. 
- आपसी विवाद में महिला के आत्महत्या की बताई जा रही बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर; राजपुर थानाक्षेत्र के सरेंजा गांव में एक विवाहिता खाना बनाने के दौरान आग से झुलस गई. परिजनों द्वारा तत्काल चौसा पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि 90 फीसद तक झुलस चुकी विवाहिता को वाराणसी ले जाने के पूर्व ही उसकी मृत्यु ही गई. 

मामले में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह दस बजे के लगभग की है. सरेंजा निवासी सतेंद्र चौहान की 20 वर्षीय पत्नी सुगंधी देवी बुधवार की सुबह भोजन तैयार करने में लगी थी. तभी अचानक उसकी साड़ी में किसी प्रकार आग लग गई. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जब तक दौड़कर पहुंचते तब तक महिला का पूरा शरीर आग की चपेट में आकर झुलस गया था.


वहीं, सूत्रों के अनुसार पारिवारिक विवाद को लेकर विवाहिता ने खुद कमरा बंद कर आग लगा ली थी. इस बीच कमरे से धुआं उठने के बाद परिजनों तथा गांव वालों को जानकारी मिली. जिसे कमरे का दरवाजा तोड़कर किसी प्रकार बाहर निकाला गया. आनन फानन में महिला को सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया. लेकिन, वाराणसी ले जाने के पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई.  सदर अस्पताल से सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस द्वारा परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया गया है.







No comments