प्रसपा की बैठक में संगठन विस्तार की हुई चर्चा ..
प्रत्येक बूथ पर कम से कम 25 सदस्य बनाने की बात प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा कही गई. उन्होंने कहा कि कैडर मजबूत कर पार्टी का जनाधार बढ़ाना हर कार्यकर्ता का दायित्व होना चाहिए.
- बक्सर कार्यालय में की गई बैठक
- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिला प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की संगठनात्मक बैठक की गई. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष सिद्धनाथ राय की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद ठाकुर की अध्यक्षता में प्रत्येक प्रखंड से प्रतिनिधि तथा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी तथा विभिन्न प्रखंडों से आए कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन विस्तार तथा प्रत्याशी के नामों को लेकर चर्चा हुई और आगामी सितंबर माह में बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने, प्रत्येक बूथ पर कम से कम 25 सदस्य बनाने की बात प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा कही गई. उन्होंने कहा कि कैडर मजबूत कर पार्टी का जनाधार बढ़ाना हर कार्यकर्ता का दायित्व होना चाहिए.
बैठक में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रविराज और सासाराम प्रत्याशी निर्मला देवी समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment