पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर युवाओं ने किया रक्तदान ..
कहा कि, युवाओं के द्वारा किया गया रक्तदान जब किसी जरूरतमंद के काम आएगा और दान किए गए रक्त से जब किसी गरीब परिवार को सहायता मिलेगी तो उस परिवार के द्वारा दिया गया आशीर्वाद ही राजीव गांधी को उनके 75 वें जन्मदिवस पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
- आयोजित हुई स्व. राजीव गांधी 75 वीं जयंती.
- पौधरोपण कर लिया पर्यावरण को बचाने का संकल्प.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की 75 वीं जयंती के अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी बक्सर में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया. रक्त दान शिविर में बक्सर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी, बक्सर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष कमलेश कुमार पाल, नीलू मिश्रा, राम जी उपाध्याय, मोहन मिश्रा, जितेंद्र पाठक, विकास कुमार तिवारी, अमोद प्रकाश उपाध्याय तथा कृष्णा कुमार ने रक्तदान किया.
पंकज कुमार उपाध्याय कहा कि, युवाओं के द्वारा किया गया रक्तदान जब किसी जरूरतमंद के काम आएगा और दान किए गए रक्त से जब किसी गरीब परिवार को सहायता मिलेगी तो उस परिवार के द्वारा दिया गया आशीर्वाद ही राजीव गांधी को उनके 75 वें जन्मदिवस पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
उन्होंने युवाओं ने राजीव गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रण लेते हुए स्व. गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके साथ ही जिला कांग्रेस के अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन व युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज कुमार उपाध्याय ने संयुक्त रूप से नगर के वामन भगवान के मंदिर में बजरंगी मिश्रा, कामेश्वर पांडेय, संजय पांडेय, श्रीमान राय आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण किया.
Post a Comment