Header Ads

न्यायिक पदाधिकारी की कार में पिकअप ने मारी टक्कर ..

बाद में मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने अनाज लदी पिक अप को भी अपने कब्जे में लेकर थाने में पहुंचा दिया. बताया जा रहा है कि, पुलिस हिरासत में चालक से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, वह अनाज लेकर कहां से कहां तक जा रहा था. 

- क्षतिग्रस्त हुई न्यायिक पदाधिकारी की लग्जरी कार, पिकअप चालक हिरासत में.
- चालक से पूछताछ कर रही पुलिस, नहीं मिला है आवेदन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक के समीप उस वक्त अफरातफरी की स्थिति कायम हो गई जब व्यवहार न्यायालय के एक न्यायिक पदाधिकारी के लग्जरी कार में अनाज लदी एक पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी.  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर लगने से न्यायिक पदाधिकारी के वाहन के शीशे टूट गए, जिसके बाद उनके अंगरक्षक ने तुरंत ही वाहन को रुकवा कर चालक को अपनी गिरफ्त में लेते हुए नगर थाने के हवाले कर दिया. बाद में मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने अनाज लदी पिक अप को भी अपने कब्जे में लेकर थाने में पहुंचा दिया. बताया जा रहा है कि, पुलिस हिरासत में चालक से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, वह अनाज लेकर कहां से कहां तक जा रहा था. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि, उसके पास वाहन चलाने का लाइसेंस है कि नहीं.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम तकरीबन 4:30 बजे व्यवहार न्यायालय में कार्यरत न्यायिक पदाधिकारी अपने वाहन से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान ज्योति प्रकाश चौक के समीप स्थित पुल पर स्टेशन के तरफ से आ रही एक अनाज लदी पिकअप ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि, इस टक्कर में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस दुर्घटना के बाद न्यायिक पदाधिकारी के आदेश पर उनके अंगरक्षक द्वारा वाहन के चालक को कब्जे में लेकर नगर थाने की पुलिस के हवाले किया गया. मामले में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि,  इस संदर्भ में कोई लिखित सूचना अभी तक नहीं मिली है. जैसे ही मामले को लेकर कोई आवेदन उन्हें मिलेगा आगे की कार्रवाई की जाएगी.














No comments