विद्यालय का ताला तोड़ हज़ारों रुपयों की संपत्ति चोरी ..
प्रधानाध्यापक सुनील पांडेय ने बताया कि रविवार की सुबह विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के पति ने सूचना दी. जब विद्यालय पहुंचे तो पाया कि कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे साउंड सिस्टम का पूरा उपकरण समेत बच्चों के खाने की थाली, बैठने के लिए रखा गया चट तथा अन्य कई जरूरी कागजातों की चोरी कर ली गई है.
- साउंड सिस्टम समय भोजन की थाली भी हुई गायब.
- कागजातों को भी लेकर गायब हुए चोर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी मध्य विद्यालय में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर उसमें रखे सारे कीमती सामान की चोरी कर ली है. इसकी जानकारी मिलते ही विद्यालय का निरीक्षण के बाद प्रधानाध्यापक द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील पांडेय ने बताया कि रविवार की सुबह विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के पति ने सूचना दी. जब विद्यालय पहुंचे तो पाया कि कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे साउंड सिस्टम का पूरा उपकरण समेत बच्चों के खाने की थाली, बैठने के लिए रखा गया चट तथा अन्य कई जरूरी कागजातों की चोरी कर ली गई है.
Post a Comment