बाजार समिति रोड में बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है विभाग ..
लगातार हो रहे जलजमाव के कारण सड़क कई जगहों से टूट गई है और सड़कों पर गड्ढे भी उभर आए हैं. वहीं, दूसरी तरफ सड़क के दोनों किनारों पर गीली मिट्टी होने के कारण साथ सड़क फिसलन भरी भी बन गई है. जिसके कारण पिछले एक माह के अंदर ही तकरीबन 5 दुर्घटनाएं सामने आई हैं.
- सड़क पर जलजमाव के कारण लोगों को हो रही परेशानी.
- सड़कों पर नालियों का पानी बहा रहे स्थानीय लोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के स्टेशन रोड से अंबेडकर चौक होते हुए नया बाजार को जोड़ने वाली बाजार समिति रोड बेहद बदहाल स्थिति में पहुंच गई है. स्थानीय लोगों द्वारा सड़क के किनारे बने गड्ढों को पाट दिया गया है, जिसके कारण नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ जा रहा है. सड़क पर लगातार हो रहे जलजमाव के कारण सड़क कई जगहों से टूट गई है और सड़कों पर गड्ढे भी उभर आए हैं. वहीं, दूसरी तरफ सड़क के दोनों किनारों पर गीली मिट्टी होने के कारण साथ सड़क फिसलन भरी भी बन गई है. जिसके कारण पिछले एक माह के अंदर ही तकरीबन 5 दुर्घटनाएं सामने आई हैं.
दुर्घटनाग्रस्त स्कूली वाहन |
दरअसल, बाजार समिति के सड़क बहुत ज्यादा चौड़ी नहीं है. उस पर से सड़क पर बह रहे पानी एवं कीचड़ के कारण हुई फिसलन से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहन फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं. वहीं, सड़क के किनारे मिट्टी में फंस जाने के कारण भी वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है और घंटों लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. यह नज़ारा इस सड़क पर लगभग हर रोज देखने को मिलता है.
बताया जा रहा है कि, नगर के सड़कों की मरम्मत एवं अनुरक्षण का टेंडर चंडीगढ़ की एक कंपनी को दिया गया है। बावजूद इसके कंपनी द्वारा सड़कों की मरम्मत 3 नहीं किया जाना अपने आप में किसी आश्चर्य से कम नहीं है। आश्चर्य भी है कि, इसी रास्ते से जिले के कई अधिकारियों का भी प्रतिदिन आना जाना होता है। लेकिन, उन्होंने भी इस समस्या पर कोई संज्ञान लेना उचित नहीं समझा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस सड़क पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।
मामले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भरत लाल के मुताबिक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य नवंबर से शुरू होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी।
Post a Comment