तस्कर से लेकर माफिया, हत्यारे से लेकर चोर तक,सभी ने की थाने में परेड ..
वर्तमान में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाई गई. साथ ही साथ उनसे यह वादा लिया गया कि, वह त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को सहयोग करते हुए आमजन को नुकसान पहुंचाने वाला कोई कार्य नहीं करेंगे.
- त्योहारों के मद्देनजर एसपी के निर्देशानुसार हर थाने में होगी गुंडा परेड
- क्षेत्र के गुंडों को बुलाया गया औद्योगिक थाने.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देशानुसार जिले में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. एसपी खुद कई मामलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीजीपी के निर्देशानुसार विभिन्न थानों में आपराधिक छवि के व्यक्तियों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज किए गए हैं. आगामी त्योहारों के मद्देनजर ऐसे व्यक्तियों को थाने में बुलाकर उनकी वर्तमान जीवन शैली की जानकारी ली जा रही है. इसी क्रम में औद्योगिक थाना क्षेत्र में छेड़खानी, चोरी, छिनतई, शराब तस्करी, हत्या तथा बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के साथ-साथ विभिन्न मामलों में सजा काट चुके लोगों को थाने में बुलाया गया तथा उनसे उनके वर्तमान में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाई गई. साथ ही साथ उनसे यह वादा लिया गया कि, वह त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को सहयोग करते हुए आमजन को नुकसान पहुंचाने वाला कोई कार्य नहीं करेंगे.
इस बाबत थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि आगामी त्योहारों को लेकर डीजीपी तथा आरक्षी अधीक्षक के निर्देशानुसार गुंडा पंजी में दर्ज अपराधियों की गुंडा परेड कराई गई तथा टॉप टेन अपराधियों की सूची अग्रेतर कार्रवाई के लिए आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में भेजी गई. उन्होंने बताया कि, इस दौरान तकरीबन 40 से ज्यादा अपराधियों की परेड कराई गई. उन्होंने बताया कि, गुंडा रजिस्टर में दर्ज नामों में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो 70 वर्ष से अधिक की अवस्था प्राप्त कर चुके हैं तथा उनका अब अपराध से कोई लेना देना नहीं है. वह मुख्यधारा में जुड़कर पूर्व में किए गए अपराधों का प्रायश्चित कर रहे हैं. ऐसे लोगों के नामों की सूची आरक्षी अधीक्षक को भेजी जाएगी. जिसके बाद उनके निर्देशानुसार उनका नाम गुंडा से हटाने की भी कार्रवाई की जाएगी.
Post a Comment