Header Ads

पुलिस की दिलेरी, व्यवसायी से लूट की कोशिश नाकाम ..

ज्योति चौक के समीप उनके ई रिक्शा के पास पहुंचकर बाइक सवार दो उच्चकों ने उनका बैग छीन ना चाहा कि उन्होंने अपना बैंक मजबूती से पकड़ लिया इसी बीच ट्रैफिक प्रभारी उधर से गुजर रहे थे. उन्होंने जब यह नजारा देखा तो तेजी से लुटेरों की तरफ बढ़े. 

- नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक के समीप का मामला.
- कैमूर के रहने वाले व्यवसायी बीमा कराने पहुंचे थे बक्सर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस की तत्परता से नगर में लूट की एक घटना होते होते रह गई। दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसाई 50 हज़ार रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की. संयोग से उसी वक्त यातायात प्रभारी अंगद कुमार सिंह उधर से गुजर रहे थे. जैसे ही लुटेरों ने अंगद सिंह को देखा वह भागने लगे. हालांकि, ट्रैफिक इंचार्ज ने उन्हें दौड़ाकर कर पकड़ने की कोशिश तो की, लेकिन अपराधी चकमा देकर भागने में सफल रहे.

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक कैमूर जिले के नुआंव के रहने वाले जय प्रकाश जायसवाल पीएनबी से 50 हजार रुपये निकालकर सिडीकेट पर स्थित ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से अपनी ट्रक के लिए नई बीमा पॉलिसी खरीदने जा रहे थे. इसी बीच ज्योति चौक के समीप उनके ई रिक्शा के पास पहुंचकर बाइक सवार दो उच्चकों ने उनका बैग छीन ना चाहा कि उन्होंने अपना बैंक मजबूती से पकड़ लिया इसी बीच ट्रैफिक प्रभारी उधर से गुजर रहे थे. उन्होंने जब यह नजारा देखा तो तेजी से लुटेरों की तरफ बढ़े. पुलिस को अपनी ओर आता देख अपराध तेजी से बाइक चलाते हुए भाग निकले. यातायात प्रभारी ने कुछ दूर तक उन सबों का पीछा भी किया लेकिन तब तक वह आंखों से ओझल हो चुके थे. बाद में पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में व्यवसाई को ओरिएंटल इंश्योरेंस के ऑफिस तक पहुंचाया.














No comments