Header Ads

केंद्रीय कारा की सुरक्षा में सेंध, उच्च सुरक्षा कक्ष से बरामद हुआ मोबाइल ..

Buxar केंद्रीय कारा की सुरक्षा में सेंध, उच्च सुरक्षा कक्ष से बरामद हुआ मोबाइल ..

- उच्च सुरक्षा कक्ष संख्या 4 की नाली में छिपा कर रखा गया था मोबाइल.
- नगर थाने में दर्ज कराई गयी है प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा की सुरक्षा में अपराधियों ने एक बार फिर सेंध लगा दी है. दरअसल, जेल के अंदर स्थित उच्च सुरक्षा कक्ष पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया है. जिसके बाद से जेल में बंद अपराधियों द्वारा मोबाइल इस्तेमाल किए जाने की भी पुष्टि हो गई है.

घटना के संदर्भ में कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. मिली जानकारी के मुताबिक जेल प्रशासन द्वारा कारा में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच संदेह होने पर पुलिस ने उच्च सुरक्षा कक्षा 4 की तलाशी ली. उस कक्ष की नाली से पुलिस को सैमसंग का एक फीचर फोन मिला जिसमें आइडिया का सिम लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि फीचर फोन के आई एम आई नंबर तथा सिम के द्वारा अनुसंधान कर यह पता लगाया जाएगा कि, सिम से कब तथा किस से बात की गई है.














No comments