पेड़ से टपकने लगा पानी, तो अंधभक्ति का उमड़ा सैलाब ..
पेड़ के ठीक बगल में जलजमाव भी है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह पेड़ की पत्तियों से पानी टपकने लगा. और लोग इसे चमत्कार मान बैठे तथा अंधभक्ति शुरू कर दी है. आसपास के लोग इसे भगवान शंकर का चमत्कार मान लगातार पूजा अर्चना में जुटे हुए हैं. जिनमें महिलाओं की खासी संख्या है.
वृक्ष पूजन करती महिला. |
- वैज्ञानिक ने कहा, चमत्कार नहीं नेचुरल प्रोसेस है यह.
- बाजार समिति परिसर में लगा हुआ है पेड़.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के बाजार समिति प्रांगण में उस समय अजीबोगरीब माहौल पैदा हो गया जब एक पेड़ की पत्तियों से पानी टपकने लगा. पेड़ से पानी टपकने की बात जंगल की आग की तरह आसपास के इलाकों में फैल गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बाकायदा पेड़ की पूजा अर्चना करनी भी शुरू कर दी. यही नहीं, स्थानीय लोगों ने तो अब वहां भगवान शंकर की प्रतिमा स्थापित कर मंदिर बनाने तक की मांग कर डाली.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बाजार समिति प्रांगण में एक पुराना पेड़ लगा हुआ है. पेड़ के ठीक बगल में जलजमाव भी है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह पेड़ की पत्तियों से पानी टपकने लगा. और लोग इसे चमत्कार मान बैठे तथा अंधभक्ति शुरू कर दी है. आसपास के लोग इसे भगवान शंकर का चमत्कार मान लगातार पूजा अर्चना में जुटे हुए हैं. जिनमें महिलाओं की खासी संख्या है. समाचार लिखे जाने तक पेड़ की पूजा जारी थी.
वैज्ञानिक ने बताया चमत्कार नहीं वाष्पीकरण है कारण:
कृषि वैज्ञानिक डॉ. देवकरण के मुताबिक पेड़ के बगल में जो जलजमाव है. गर्मी के दिन में वह वाष्प के रूप में ऊपर उठता है तथा पेड़ की पत्तियों से जाकर चिपक जाता है. ठंडक पाकर वह जल की तरह टपक रहा है. उन्होंने संभावना जताई कि, इसी तरह की बात को लोग चमत्कार मान बैठे हैं.
us ped ke patto pr kida bhi lag chuka hai...
ReplyDelete