Header Ads

स्वर्ण पदक पाकर डीपीओ की पुत्री ने बढ़ाया जिले का मान ..

बताया कि इसमें विभिन्न विभागों के सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 17 छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया था. खास बात यह है कि इन 17 छात्र-छात्राओं में 10 छात्राएं ही शामिल थी. जिनमें उनके पुत्री भी शामिल है.

- मेडिकल की पढ़ाई के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने पर मिला इनाम.
- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के हाथों किया गया पुरस्कृत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्त्री एवं प्रसूति विभाग के अंतर्गत पीजी डिप्लोमा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा कृष्णा कांत तिवारी की पुत्री अंशु प्रिया ने जिले का मान बढ़ाया है. पटना स्थित बापू स्मृति सभागार में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया. 
शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इसमें विभिन्न विभागों के सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 17 छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया था. खास बात यह है कि इन 17 छात्र-छात्राओं में 10 छात्राएं ही शामिल थी. जिनमें उनके पुत्री भी शामिल है. इस उपलब्धि के लिए अपनी पुत्री पर गर्व महसूस करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि उनकी पुत्री शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रही है और आज स्वर्ण पदक प्राप्त कर उसने इसे साबित भी कर दिया.













No comments