Header Ads

वीडियो: अस्पताल पहुँच दो सेव और तीन केलों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की सेल्फी ..

फल वितरण के पश्चात उन लोगों ने मरीजों से उनके हालचाल के बारे में भी पूछा. हालांकि, मरीजों ने क्या बताया यह किसी ने सुना नहीं. मरीज जब उनसे अस्पताल की खराब व्यवस्था के बारे में बताने की चेष्टा कर रहे थे. वह अपनी फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे.

- अस्पतालों में फल बांटकर मनाया अपने नेता का जन्म दिवस.
- अस्पताल की व्यवस्थाओं की चिंता नहीं, फोटो खिंचवाने की मची रही होड़.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सदर अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में उस समय मरीजों तथा उनके परिजनों के आश्चर्य का ठिकाना न रहा जब कुछ लोगों ने उनके पास पहुंचकर उन्हें फलों का वितरण करना शुरू कर दिया. बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच दवाओं की कमी तथा चिकित्सकीय सेवाओं का अभाव झेल रहे लोगों के लिए  यह किसी सुखद आश्चर्य से कम नहीं था. फल वितरण के पश्चात उन लोगों ने मरीजों से उनके हालचाल के बारे में भी पूछा. हालांकि, मरीजों ने क्या बताया यह किसी ने सुना नहीं. मरीज जब उनसे अस्पताल की खराब व्यवस्था के बारे में बताने की चेष्टा कर रहे थे. वह अपनी फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे.

दरअसल, अस्पताल में फल बांटने तथा फोटो खिंचवाने पहुंचे यह लोग भाजपा के कार्यकर्ता थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ता अनेकों कार्यक्रम आयोजित कर खुशियां मना रहे हैं. बक्सर में भी अति उत्साहित कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में जाकर रोगियों के बीच फलों का वितरण किया. बताया गया कि अस्पताल में भर्ती प्रत्येक मरीज को तीन केले तथा तथा दो सेव दिए गए. हालांकि, इस दौरान किसी भी कार्यकर्ता नहीं यह जानने की कोशिश नहीं की कि, अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की क्या हालत है. जल्दी-जल्दी में सभी कार्यकर्ताओं ने फल बांटते हुए जब यह सुनिश्चित कर लिया कि, सभी की तस्वीरें ले ली गई है. तब वह अस्पताल के गेट पर पहुंचे तथा नरेंद्र मोदी के जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम का समापन किया. उधर अस्पताल में भर्ती मरीज तथा उनके परिजन यह कहते नजर आए कि, काश फलों के वितरण के साथ ही कोई अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने की पहल भी करता. 

सदर अस्पताल में पहुंचे लोगों में भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, आईटी सेल के जिलाध्यक्ष नितिन मुकेश, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुशील राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन निश्चल चतुर्वेदी, महिला मोर्चा की पिंकी पाठक, माधुरी कुंवर भाजपा युवा मोर्चा के निक्कू तिवारी समेत कई लोग शामिल थे.
देखें वीडियो: 














No comments