Header Ads

गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 14 हिरासत में, कई हथियार जब्त, एक घायल की मौत ..

फिल्मी स्टाइल में गोलियां चल रही थी. दोनों पक्ष के लोग छत पर खड़े होकर गोलियां चला रहे थे. इसी बीच शेरा तथा विकास को गोली लग गई. शेरा छत से नीचे गिर पड़ा. किसी तरह लोगों ने उसे वीके ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया. जहां शेरा की मौत हो गई.
लोगों को हिरासत में लेकर जाती पुलिस

- मौके पर पहुंचे एसपी मातहतों के साथ किया फ्लैग मार्च
- अस्पताल में इलाजरत घायल की मौत, अन्य रेफर.
मौके पर पहुंचे एसपी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के खलासी मुहल्ले में भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों से जहां 14 लोगों को हिरासत में ले लिया वहीं, बताया जा रहा है कि, पुलिस ने कई हथियारों को भी जप्त किया है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा एसडीपीओ सतीश कुमार तथा नगर थाने की पुलिस ने फ्लैग मार्च कर विधि व्यवस्था को काबू में लिया.
तारा सिंह से बात करने पहुंचे एसडीपीओ

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर के खलासी मोहल्ले के रहने वाले तारा सिंह तथा सारंगधर राय के परिवारों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. पिछले दो-तीन दिन पूर्व उस जमीन के प्लॉट पर वर्तमान कबालेदार तारा सिंह के द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया था. जिसका विरोध सारंगधर राय के पक्ष के द्वारा किया जा रहा था. 
फ्लैग मार्च निकालते एसपी

बताया जा रहा है कि, सारंगधर राय के एक भाई की पुत्री ने ही वह जमीन तथा अपना मकान तारा सिंह को बेचा था. हालांकि, उसी समय से इस जमीन के टुकड़े एवं मकान के लिए विवाद चल रहा था. मकान में तारा सिंह सपरिवार रहा करते हैं. हालांकि, आधा कट्ठा जमीन पर घेराबंदी नहीं हुई थी. वहीं, कुछ दिनों से उस जमीन की घेराबंदी का कार्य तारा सिंह के द्वारा किया जाना शुरु किया गया था. जिस पर विवाद बढ़ गया था बात पहले विवाद तक थी लेकिन, मंगलवार के सुबह 10 बजे से अचानक से गोलीबारी शुरू हो गई 
मौके पर लगी तमाशबीनों की भीड़

फ़िल्मी स्टाइल में चली गोलियां, एक की मौत, दो रेफर:

स्थानीय लोगों की मानें तो फिल्मी स्टाइल में गोलियां चल रही थी. दोनों पक्ष के लोग छत पर खड़े होकर गोलियां चला रहे थे. इसी बीच शेरा तथा विकास को गोली लग गई. शेरा छत से नीचे गिर पड़ा. किसी तरह लोगों ने उसे वीके ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया. जहां शेरा की मौत हो गई. वहीं, विकास तथा एक अन्य घायल को वाराणसी रेफर कर दिया गया है.













No comments