Header Ads

वीडियो: खलासी मोहल्ला में 1 घंटे तक चली दनादन गोलियां, तीन घायल, अस्पताल में इलाजरत

घायलों का इलाज नगर के गोलंबर स्थित वीके ग्लोबल अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ सतीश कुमार सदल बल पहुंच चुके हैं. घटना के बाद मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं सड़कों पर गोलियों के खोखे यूं ही बिखरे हुए देखे जा सकते हैं.

- जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए वर्षों से चला आ रहा विवाद.
- मौके पर पहुंची पुलिस, सड़कों पर फैले हुए हैं गोलियों के खोखे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र का खलासी मोहल्ला मंगलवार की सुबह रणक्षेत्र में बदल गया जहां दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. बताया जा रहा है कि, दोनों पक्षों के बीच पूर्व का जमीनी आपसी विवाद था. जिसके चलते यह गोलीबारी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही स्वयं एसपी उपेंद्र वर्मा मौके पर पहुंच चुके हैं.

 बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी तारा सिंह एवं शारंधर राय परिवार के बीच पूर्व से आधे कट्ठे से भी कम जमीन के एक टुकड़े का विवाद है. इस विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह तकरीबन 10 बजे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से दनादन गोलियां चलने लगी. जिसमें कसियां के दीनानाथ राय तथा  बुधनपुरवा के रहने विकास कुमार तथा शेरा कुमार घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज नगर के गोलंबर स्थित वीके ग्लोबल अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ सतीश कुमार सदल बल पहुंच चुके हैं. घटना के बाद मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं सड़कों पर गोलियों के खोखे यूं ही बिखरे हुए देखे जा सकते हैं.

घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ सतीश कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह मौके पर पहुंच चुके हैं.
वीडियो: 













No comments