Header Ads

बयान वीर विधायक ने मारी पलटी, कहा - "भाजपा ने किया मीडिया को हाईजैक .."

विधायक के इस बयान के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि, वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. लेकिन अपने ही पार्टी के नेताओं के द्वारा सोशल साइट्स पर खिंचाई किए जाने के बाद उन्होंने अब अपने बयान से किनारा कर लिया है.

- गिरिराज सिंह से मिलने पहुंचे विधायक ने दिए थे भाजपा में जाने के संकेत.
- अब कर रहे हैं बयान से किनारा फेसबुक पर लिखी सफाई.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने एक बार फिर अपने बयान से पलटते हुए अपनी ही कही बातों से इनकार कर दिया. उन्होंने "राजनीति की संभावनाओं" वाले अपने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मीडिया को भाजपा वालों ने हाईजैक कर लिया है. जिसके कारण उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने लिखित तौर पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि, वह एक विधायक होने के नाते केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने पहुंचे थे.

आपको बता दें कि, 2 दिन पूर्व एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बक्सर पहुंचे थे. इस दौरान गिरिराज सिंह से बढ़ती हुई नजदीकियों को देखते हुए विधायक से जब यह पूछा गया कि क्या उनका ख्याल भाजपा में जाने का है, तो उन्होंने अपने ही बयान में कहा था कि, राजनीति संभावनाओं का खेल है तथा राजनीति में सभी दरवाजे सदैव खुले रहते हैं. विधायक के इस बयान के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि, वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. लेकिन अपने ही पार्टी के नेताओं के द्वारा सोशल साइट्स पर खिंचाई किए जाने के बाद उन्होंने अब अपने बयान से किनारा कर लिया है.
देख लीजिए विधायक का बयान: 













No comments