Header Ads

कई थानों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना अपराधी चढ़ा जीआरपी के हत्थे ..

तलाशी के क्रम में युवक के पास से एक पर्स के अलावा कानों के झुमके तथा पायल आदि बरामद किए गए. जो संभवत: चोरी किए गए. मामले में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे बगेन पुलिस को बरामद सामानों के साथ सौंप दिया गया.

- रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर चोरी के सामान के साथ हुआ गिरफ्तार.
- पूछताछ में किया खुलासा तो बगेन पुलिस को सौंपा गया अपराधी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर रेल पुलिस को सोमवार की अल सुबह संयोग से एक बड़ा अपराधी हाथ लग गया. तलाशी में उसके पास से चोरी की पर्स और जेवरात आदि बरामद किए गए. जबकि तफ्तीश में पता चला कि दर्जनों मामलों में वो अभियुक्त है. जिसकी बक्सर तथा भोजपुर पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी.

पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते रेल पुलिस निरीक्षक ने बताया कि, घटना बक्सर पटना रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन की है. जहां चार बजे सुबह में प्लेटफार्म संख्या दो पर एक संदिग्ध व्यक्ति टहलते हुए दिखाई दिया. ड्यूटी पर तैनात सिपाही गुड्डू सिंह तथा सिपाही अवधेश बिंद ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया. युवक की पहचान नैनीजोर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़की नैनीजोर निवासी हरिशंकर तिवारी के रूप में की गई. तलाशी के क्रम में युवक के पास से एक पर्स के अलावा कानों के झुमके तथा पायल आदि बरामद किए गए. जो संभवत: चोरी किए गए. मामले में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे बगेन पुलिस को बरामद सामानों के साथ सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर अन्य वारदातों में संलिप्तता की जानकारी लेने में लगी है.













No comments