Header Ads

पुलिस पर फायरिंग करने वाले अपराधियों की नहीं हुई पहचान, 3 दिन बाद भी पकड़ से बाहर ..

इसी दौरान यूपी के तरफ से आने वाले रास्ते से एक फायर किया गया. पुलिस पर फायर होने पर पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस अलर्ट होने के बाद अपराधी को पकड़ने के प्रयास में जुट गई. हालांकि, फायर करने वाला फरार हो चुका था. सूत्रों की मानें तो शराब कारोबारी ही ऐसा दु:साहस कर सकते है.

- चक्की ओपी थाना क्षेत्र का मामला.
- रात्रि गश्ती करने गयी थी टीम, अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोली.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गश्ती करने निकली पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. अपराधियों के फायरिंग में पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराई गई. हालांकि, घटना के तीसरे दिन भी इस मामले में किसी भी अपराधी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है. 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चक्की ओपी में तैनात एएसआई मिथिलेश पासवान गुरुवार की रात गश्ती पर निकले थे. पुलिस टीम बयासी पुल के तरफ गई हुई थी. इसी दौरान यूपी के तरफ से आने वाले रास्ते से एक फायर किया गया. पुलिस पर फायर होने पर पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस अलर्ट होने के बाद अपराधी को पकड़ने के प्रयास में जुट गई. हालांकि, फायर करने वाला फरार हो चुका था. सूत्रों की मानें तो शराब कारोबारी ही ऐसा दु:साहस कर सकते है.

घटना की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी गई. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है. चक्की ओपी प्रभारी कपिलदेव पासवान ने बताया कि, फायर करने वाले की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पहचान होने के बाद अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि पुलिस गश्ती टीम से दूर किसी ने हवाई फायर की है. फायर करने वाले की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. आरोपित को चिंहित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.













No comments