Header Ads

नियाज़ीपुर में आयोजित है तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता, शनिवार को घुड़दौड़ का आयोजन ..

कार्यक्रम के शुरुआत में समिति के अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि, इस तरह के आयोजन से शाहाबाद सहित अन्य प्रान्त के युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का अवसर है. इसी कड़ी में मुखिया प्रतिनिधि ददनी यादव ने कहा कि 50 वर्षों से होते आ रहे आयोजन से बहुत स्थानीय युवाओं को लाभ भी मिला आ रहा है.


- महावीर पूजा समिति के द्वारा किया गया है आयोजन
- हर साल आयोजन में शामिल होते हैं विभिन्न खेलों के प्रतिभागी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिल्व के नियाजीपुर के जयनाथ महर्षि उपमन्यु उच्च विद्यालय नियाजीपुर के प्रांगण में महावीर पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो चुका है. प्रतियोगिता का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष परशुराम पाठक, नियाजीपुर ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ददनी यादव, व पूर्व पंचायत समिति सदस्य पारस नाथ पाठक  ने किया.

कार्यक्रम के शुरुआत में समिति के अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि, इस तरह के आयोजन से शाहाबाद सहित अन्य प्रान्त के युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का अवसर है. इसी कड़ी में मुखिया प्रतिनिधि ददनी यादव ने कहा कि 50 वर्षों से होते आ रहे आयोजन से बहुत स्थानीय युवाओं को लाभ भी मिला आ रहा है. उन्होंने आयोजन समिति का धन्यवाद दिया. पूर्व पंचायत समिति सदस्य पारस नाथ पाठक ने समिति के आयोजन व उसकी निर्णय पर प्रकाश डाला और कहा कि, बिल्कुल निष्पक्षता से युवाओं को प्रतिभा के आधार पर चयनित किया जाता है ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है.

5000 मी कि दौड़ शील्ड प्रतियोगिता में कनहरिया गाँव निवासी अंकित राय तथा संतोष राय को प्रथम स्थान मिला. द्वितीय स्थान इटाढ़ी प्रखंड के साथ गाँव के दिनेश कुमार यादव को द्वितीय तथा उत्तर प्रदेश के बयासी गाँव के मंजीत यादव को तृतीय पुरस्कार मिला. 3000 मीटर के दौड़ में आजमगढ़ के दीपक पासवान को प्रथम स्थान, नियाजीपुर के संजीव यादव को द्वितीय सोंवा के राजीव कुमार को तृतीय स्थान मिला. 1600 मीटर की दौड़ में आजमगढ़ के पीयूष कुमार को प्रथम, बयासी के पिन्टू यादव द्वितीय, बड़का राजपुर के धनंजय कुमार को तृतीय स्थान मिला. 800 मीटर दौड़ के विजेताओं में बयासी के अखिलेश यादव प्रथम, नियाजीपुर के राधे कृष्णा बिंद द्वितीय, तथा बयासी के मंतोष यादव तृतीय स्थान पर रहे.100 मीटर तेज दौड़ के विजेताओं में प्रथम तिलक राय हाता के अजीत कुमार यादव, द्वितीय विजेता बयासी के अजय कुमार यादव तथा नियाज़ीपुर के मंतोष यादव को तृतीय पुरस्कार मिला.

साथ ही उची कूद, लम्बी कूद, भाला फेंकना, गोला फेंकना आदि सभी खेल जारी हैं. खेल नियमों का बारीकी से ध्यान रखा जा रहा जा रहा है वहीं.शनिवार को  घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता में नियाजीपुर ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ददनी यादव, हीरालाल पाठक, उदघोषक मनोज पाठक, मनबोध पाठक, रविशंकर पाठक, मुन्ना पाठक, नवीन शंकर पाठक, राहुल पाठक, लालबचन यादव, सुभनारायण यादव, सोनु पाठक (पवन), बरमेश्वर पाठक, सुदामा पाठक, उमाशंकर पाठक अदि उपस्थित थे.













No comments