राजमिस्त्री को मारा चाकू, गंभीर हालत में इलाजरत ..
घटना को अंजाम देकर सभी वहां से भाग निकले बाद में उधर से गुजर रहे लोगों ने घटना को देखा तो उन्होंने विनोद के परिजनों को सूचना दी जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. अमलेश कुमार ने बताया कि घायल को गहरा जख्म है. स्थिति देखने के पश्चात रेफर भी किया जा सकता है.
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव का है मामला.
- काम खत्म कर लौट रहे थे पीड़ित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. बाद में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक महदह गाँव के रहने वाले विनोद पासवान राजमिस्त्री का कार्य करते हैं. शनिवार की देर शाम तकरीबन 9 बजे जब वह जिला मुख्यालय से अपना काम निबटा कर अपने घर की तरफ जा रहे थे उसी वक्त महदह के बैंक ऑफ इंडिया के समीप बाइक सवार कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया तथा उन्हें चाकू मार दिया. वहीं एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके सिर पर बंदूक के बट से प्रहार कर जख्मी कर दिया. अभियुक्तों ने उनसे जेब में रखे वाहन के कागजात, मोबाइल फोन एवं आधार कार्ड वगैरह छीन लिया. घटना को अंजाम देकर सभी वहां से भाग निकले बाद में उधर से गुजर रहे लोगों ने घटना को देखा तो उन्होंने विनोद के परिजनों को सूचना दी जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. अमलेश कुमार ने बताया कि घायल को गहरा जख्म है. स्थिति देखने के पश्चात रेफर भी किया जा सकता है.
विनोद ने बताया कि, घटना को अंजाम देने वाले 5 चार युवक थे जो अलग-अलग दो अपाचे बाइक पर पहुंचे थे. उन्होंने हमलावरों की पहचान करते हुए बताया है कि, हमलावरों में स्थानीय गाँव के रहने वाले कृष्णा पासवान, धर्मेंद्र पासवान, छोटक पासवान, जितेंद्र पासवान तथा एक अन्य अज्ञात शामिल हैं.
मामले में एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि घटना आपसी विवाद की प्रतीत हो रही है. पिस्तौल के बट से प्रहार की बातें मनगढ़ंत है. हालांकि, मामले की जांच की जा रही है.
Post a Comment