Header Ads

सुदूर ग्रामीण इलाकों में शुद्ध जल उपलब्ध कराएगा पांडेय एंटरप्राइजेज ..

उन्होंने यह भी कहा कि, पुराने आरओ को बदलकर नए आरओ का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. मौके पर रिंकू यादव, रोहित ओझा, मुरारी चौबे समेत कई समाजसेवी तथा प्रबुद्धजन उपस्थित रहे.

- सुदूर इलाकों में आरो तथा गीजर की सर्विस देने की कही बात.
- एक्सचेंज ऑफर में बदले जाएंगे पुराने आरओ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी में आरओ और गीजर सेल्स और सर्विस प्रतिष्ठान पांडेय एंटरप्राइजेज का उद्घाटन किया गया. इस दौरान संचालक अंगद चौबे के पुत्र हीरो चौबे एवं सौरभ पांडेय ने बताया कि आज के इस दौर में सैकड़ों बीमारियों की जड़ पीने का पानी ही है. ऐसे में सुदूर क्षेत्रों में हिस्सा पानी मिल सके इसी मुहिम के तहत इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया. उन्होंने बताया कि उद्घाटन संयुक्त रूप से कांग्रेस नेता बजरंगी मिश्र तथा वरिष्ठ समाजसेवी एवं अटल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार तिवारी, युवा समाजसेवी दीपू सिंह तथा राहुल सिंह के द्वारा किया गया. उनके यहां उचित मूल्य पर आरो तथा गीजर के बहुत सारे रेंज तथा ब्रांड मौजूद है. साथ ही पुराने आरओ और गीजर की सर्विस घर पर ही मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि, पुराने आरओ को बदलकर नए आरओ का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. मौके पर रिंकू यादव, रोहित ओझा, मुरारी चौबे समेत कई समाजसेवी तथा प्रबुद्धजन उपस्थित रहे.













No comments