आरपीएफ ने चलाया यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान ..
फाटक को खोलने या तोड़ने पर जुर्माना व तीन वर्ष की सजा हो सकती है. वाहन चालकों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई.साथ ही 182 नंबर के बारे जानकारी दी.
- जागरूकता के लिए पैम्पलेट बांटते नज़र आए आरपीएफ के जवान.
- बक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच जाकर बताएं सुरक्षित यात्रा के उपाय.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल संतोष कुमार सिंह राठौर के निर्देशानुसार बक्सर रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों और बल सदस्यों द्वारा यात्री जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरूकता अभियान के दौरान यात्रियों को अखिल भारतीय रेल सुरक्षा बल हेल्पलाइन 182 के बारे में जागरूक किया गया साथ ही उन्हें जेल में सुरक्षित यात्रा करने के बारे में जहर खुरानो से सावधान रहने के बारे में भी जागरूक किया गया. अभियान में उप निरीक्षक श्याम बिहारी, आरक्षी शैलेश कुमार ओझा एवं आरक्षी श्याम सिंह उपस्थित रहे.
दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक यह अभियान चलाया गया. यात्रियों को बताया गया कि किसी अंजान व्यक्ति से खाने पीने की चीजें न लें, ट्रेन की जंजीर को अनावश्यक रूप से न पकड़ें, ज्वलनशील पदार्थ के साथ ट्रेन में यात्रा न करें, ट्रेन और स्टेशन परिसर में धूमपान कर करें, स्टेशन पर खाद्य पदार्थ अधिकृत विक्रेता से ही खरीदें, रेल गाड़ी की छत पायदान व इंजन पर यात्रा करना अपराध है.
फाटक को खोलने या तोड़ने पर जुर्माना व तीन वर्ष की सजा हो सकती है. वाहन चालकों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई.साथ ही 182 नंबर के बारे जानकारी दी. बताया गया कि फाटक बंद होने पर क्रॉसिग पार नहीं करना चाहिए. इससे आपका जीवन खतरे में पड़ सकता है. जागरूकता को लेकर लोगों के बीच पैम्पलेट बांटे गए व स्टेशन परिसर में पोस्टर चिपकाया गया. इस दौरान आरपीएफ के सहायक निरीक्षक शैलेश कुमार ओझा, श्याम सिंह समेत कई जवान मौजूद थे.
Post a Comment