Header Ads

गुजरात पुलिस ने नगर में मारा छापा, स्वर्ण आभूषण दुकानदार समेत तीन हिरासत में ..

इस बात की भनक लगते ही नगर के स्वर्णकारों तथा अन्य व्यवसायियों में आक्रोश उपज गया तथा वे सभी नगर थाने के समीप आकर हंगामा करने लगे. बाद में स्थानीय विधायक प्रतिनिधि की पहल पर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया वहीं पकड़े गए लोगों से नगर थाने में अभी भी पूछताछ की जा रही है.
गुजरात पुलिस से बातचीत करते व्यवसायी नेता दिलीप वर्मा

- गुजरात में हुई सोने के चोरी से जुड़ा हुआ है मामला.
- पकड़े गए चोर की निशानदेही पर बक्सर पहुंची गुजरात पुलिस की 4 सदस्यीय टीम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दीपावली की अहले सुबह बक्सर नगर थाना क्षेत्र के जमुना चौक पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब गुजरात से आई पुलिस टीम ने एक स्वर्ण दुकानदार तथा सोना चांदी का काम करने वाले दो कारीगरों को हिरासत में ले लिया. पुलिस उन्हें ले आकर नगर थाने में पूछताछ कर रही है. उधर, इस बात की भनक लगते ही नगर के स्वर्णकारों तथा अन्य व्यवसायियों में आक्रोश उपज गया तथा वे सभी नगर थाने के समीप आकर हंगामा करने लगे. बाद में स्थानीय विधायक प्रतिनिधि की पहल पर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया वहीं पकड़े गए लोगों से नगर थाने में अभी भी पूछताछ की जा रही है.


इस संबंध में पूछे जाने पर गुजरात पुलिस के अधिकारी ने बताया कि, महाराष्ट्र के रहने वाले एक चोर ने पिछले 6 माह पूर्व गुजरात के वडोदरा शहर के एक कारीगर के यहां से गलाया हुआ आधा किलो सोना चोरी कर लिया था. चोरी किया हुआ सोना उसने बक्सर नगर के दो स्वर्ण कारीगरों के यहां बेच दिया. कारीगरों ने उक्त सोने को स्थानीय झुन बाबू सर्राफ की दुकान पर बेच दिया. तकरीबन, छह माह के बाद जब गुजरात पुलिस ने चोर को पकड़ा तो चोर की निशानदेही पर यह छापेमारी की गई. पुलिस ने सोना गलाने वाले दो कारीगरों के साथ-साथ स्वर्ण दुकानदार को हिरासत में लिया है. गुजरात पुलिस की टीम में चार सदस्य शामिल हैं. वहीं उनके साथ चोर भी बक्सर लाया गया है.

इस मामले में व्यवसायी नेता दिलीप वर्मा का कहना है कि, गुजरात पुलिस जब बक्सर पहुंची तो उसे बक्सर पुलिस के सहयोग से यह छापेमारी करनी चाहिए थी. यही नहीं जिस दुकानदार को हिरासत में लिया गया है वह शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं. ऐसे में अगर पुलिस को पूछताछ करनी थी तो दुकान में ही बैठ कर करनी चाहिए थी. इस तरह के कृत्य से व्यवसायी की प्रतिष्ठा का हनन हुआ है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.














No comments