Header Ads

बड़ी खबर: देश के दुश्मनों की कोशिश नाकाम: जाली नोटों की बड़ी खेप तथा हथियार समेत तीन गिरफ्तार ..

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान यह सूचना मिली थी कि, आरजू नामक अवैध कारोबारी जाली नोटों का कारोबार करता है. जिसके बाद पुलिस द्वारा उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. हालांकि, उस समय वह बचने में कामयाब रहा.

- उत्तर प्रदेश तथा बिहार के अवैध कारोबारियों की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा.
- देशद्रोहियों के खिलाफ सघन अभियान चलाएगी बक्सर पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/बलियां: देश के दुश्मनों के साथ मिलकर अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की साजिश हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि, देश के सीमावर्ती  मुल्कों के द्वारा भारत में जाली नोटों की खेप भेजी जा रही है. जिससे कि, अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की नाकाम कोशिश हो रही है. कई बार तो ऐसे लोग पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे लेकिन, कई बार पुलिस देश केे दुश्मनों की कोशिशों को नाकाम करने में सफल हो जा रही है. ऐसे ही एक मामले में बक्सर पुलिस के द्वारा दी गई सूचनाओं के आलोक में सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के भरौली गांव में एक लाख 76 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो लग्जरी कार व कट्टा-कारतूस बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि, आरोपित पड़ोसी मुल्कों से बक्सर से होकर बलियां तथा फिरदेश के अन्य इलाकों में नकली नोट चलाने का धंधा करते थे. पूछताछ के बाद आरोपितों की स्वीकारोक्ति के पश्चात सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान यह सूचना मिली थी कि आरजू नामक अवैध कारोबारी जाली नोटों का कारोबार करता है. जिसके बाद पुलिस द्वारा उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. हालांकि, उस समय वह बचने में कामयाब रहा. इसी बीच वह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है जिसके बाद बक्सर पुलिस की एक टीम नरही जा रही है जहां जानकारियां प्राप्त करते हुए पुलिस इन देशद्रोहियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने का कार्य करेगी.

दरअसल, यूपी पुलिस के साथ ही स्वॉट टीम ने शनिवार को भरौली बाजार में जाली नोट का कारोबार करते तीन को दबोच लिया. पकड़े गये तस्करों में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी नारायनपुर निवासी शेषनाथ यादव, नगरा थाना क्षेत्र के चचयां निवासी संजय यादव व बक्सर (बिहार) के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के सारिमपुर निवासी रकीब खां उर्फ आरजू शामिल है. उनके पास से 1 लाख 76 हजार रुपये की जाली नोट, दो लग्जरी कार, 315 बोर का एक-एक कट्टा व छह कारतूस मिला है. जानकारी देते हुए नरही थानाध्यक्ष गगन राज सिंह ने बताया कि, पुलिस को पकड़े गए तस्करों से मिले सुरागों के आधार पर यह ज्ञात हुआ है कि, बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में जाली नोटों का धंधा संचालित हो रहा है. ऐसे इलाकों में बक्सर पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर इस धंधे में शामिल अन्य अवैध कारोबारियों को पकड़ने की कोशिश की जा जाएगी.

उन्होंने बरामद नोटों में 500 रुपये के 255, दो सौ रुपये के 296 तथा 100 रुपये के 293 नोट हैं. आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि, वह करीब चार माह से यह धंधा कर रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि, कार्रवाई करने वाली टीम में उनके साथ स्वॉट प्रभारी राजकुमार सिंह, एसआई कुलदीप सिंह, अश्वनी पांडेय, संजय सरोज, श्याम सुंदर सिंह यादव, राकेश यादव, शशि प्रताप सिंह, रोहित यादव, अनुप सिंह, अतुल सिंह, अनिल पटेल, वेद प्रकाश दूबे, जसवीर सिंह, विजय राय आदि थे.













No comments