Header Ads

ब्रिक्स देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे अश्विनी चौबे ..

ब्रिक्स देशों के नौवें स्वास्थ्य  मंत्रियों के सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. तीन दिवसीय सम्मेलन 23 अक्टूबर को शुरू होगा. इसका समापन 25 अक्टूबर को होगा.

- 23 से 25 अक्टूबर तक क्यूरीटीबा ब्राजील में आयोजित है सम्मेलन
- विभिन्न देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों समेत अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता होंगे शामिल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ब्राजील के क्यूरीटीबा में ब्रिक्स देशों के नौवें स्वास्थ्य  मंत्रियों के सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. तीन दिवसीय सम्मेलन 23 अक्टूबर को शुरू होगा. इसका समापन 25 अक्टूबर को होगा. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे 22 अक्टूबर के अहले सुबह ब्राजील के लिए रवाना होंगे.

जानकारी देते हुए आईटी सेल के जिला अध्यक्ष नितिन मुकेश ने बताया कि, इस सम्मेलन में ब्रिक्स में शामिल ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन, साउथ अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.













No comments