Header Ads

पुलिसकर्मियों ने ली राष्ट्रीय एकता तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ ..

वह राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाएंगे कि, एकता की भावना सदैव बनी रहे. 

- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम.
- एसपी ने दिलाई पुलिसकर्मियों को शपथ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया गया. एक तरफ जहां उन्होंने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग से पुलिस लाइन तक दौड़ लगाई वहीं, पुलिस लाइन में पौधरोपण भी किया. इसके साथ ही एक परेड का आयोजन किया गया तत्पश्चात, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता संबंधित शपथ ली गई.

 आरक्षी अधीक्षक ने मातहतों को शपथ दिलाई कि, वह राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाएंगे कि, एकता की भावना सदैव बनी रहे. साथ ही साथ सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता तथा कार्यों से प्रेरणा लेकर अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान सत्य निष्ठा से देंगे.

उधर, औद्योगिक थाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई.















No comments